May 1, 2024

Spam और Hoax ईमेल में कौन ज्यादा खतरनाक, नुकसान से बचने के लिए समझना जरूरी

Vishal Mathel

डिजिटल वर्ल्ड में हर कोई ईमेल (Email) का इस्तेमाल करता है।

Credit: Canva

Email में हमें कई सारे फिजूल के मेल दिखाई देते हैं, जो Spam, Threat और Hoax हो सकते हैं।

Credit: Canva

गूगल ने हटाए 22 लाख ऐप

क्या आप जानते हैं कि Spam, Threat और Hoax ईमेल में क्या फर्क होता है?

Credit: Canva

Spam मेल क्या होते हैं?

प्रोडक्ट या सर्विस का प्रमोशन को बढ़ावा देने वाले मेल को स्पैम मेल कहा जाता है। ये अनचाहे, इंस्टेंट और सोशल मीडिया मैसेज हो सकते हैं।

Credit: Canva

Hoax ईमेल क्या होते हैं?

Hoax ईमेल धोखाधड़ी वाले झूठे ईमेल होते हैं, जिनका उद्देश्य शहरी मिथकों को फैलाना, अलर्ट करने और फेक न्यूज फैलाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: Canva

दोनों में क्या है फर्क?

यदि आप स्पैम खोलते हैं या उस पर रीएक्ट करते हैं तो यह हानिकारक हो सकता है। Spam मेल में सेंडर अनजान हो सकता है।

Credit: Canva

​Hoax यानी फेक मेल​

इसके विपरीत Hoax स्पष्ट रूप से झूठे ईमेल हैं जिनका उद्देश्य कंटेंट की परवाह किए बिना तेजी से फैलाना है।

Credit: Canva

Threat ईमेल

इस तरह के मेल का इस्तेमाल किसी को धमकाने के लिए किया जाता है। जैसे दिल्ली के DPS और संस्कृति समेत 7 बड़े स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले हैं।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: WhatsApp में लगा दें ये सीक्रेट कोड, कोई नहीं कर पाएगा आपकी जासूसी