May 31, 2024

1

Vishal Mathel

थर्ड आई यानी CCTV

ऑफिस-मॉल के अलावा अब घरों में भी CCTV कैमरे के इस्तेमाल होने लगा है। इससे आपकी प्रॉपर्टी की सुरक्षा बढ़ जाती है।

Credit: Canva

ऐसे ही कार में CCTV के रूप में डैशकैम का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Credit: Canva

कार की यह एक्‍सेसरीज बहुत जरूरी हो गई है, यदि आप सड़क पर काफी चलते हैं।

Credit: Canva

डैशकैम का सबसे बड़ा फायदा यह है कि कार से सफर को रिकॉर्ड किया जा सकता है।

Credit: Canva

मुसीबत से बचा सकता है डैशकैम

डैशकैम का एक और फायदा यह है कि यह आपको मुसीबत से बचा सकता है। क्योंकि डैशकैम पुख्ता सबूत के तौर पर आपको परेशानी से बचा सकता है।

Credit: Canva

उपयोगी एक्सेसरीज है डैशकैम

इसके अलावा सड़क पर बढ़ते हादसों को देखते हुए भी यह डिवाइस उपयोगी एक्सेसरीज बन जाता है। इसकी रिकॉर्डिंग बीना क्लैम में भी मदद कर सकती है।

Credit: Canva

इनबिल्ट-GPS

कई डैशकैम इनबिल्ट-GPS से लैस होते हैं जो आपकी कार को ट्रैक करने में भी मदद कर सकते हैं। कार चोरी होने पर यह काफी यूजफुल हो सकता है।

Credit: Canva

कितनी है डैशकैम कीमत

क्वालिटी और फीचर्स के हिसाब से इसकी कीमत कम ज्यादा हो सकती है। लेकिन आप 3 हजार की शुरुआती कीमत पर अच्छी क्वालिटी का डैशकैम खरीद सकते हैं।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: आप भी Phone कवर में रखते हैं नोट, रिस्क जान नहीं करेंगे गलती