Jun 25, 2024

डिलीट होने के बाद कहां जाता है Data, क्या आपको पता है जवाब

Vishal Maithil

अक्सर हम स्मार्टफोन, लैपटॉप में डेटा ज्यादा होने पर इसे डिलीट कर देते हैं।

Credit: istock

कहां जाता है डिलीट डेटा

डिलीट करते ही आप नया डेटा स्टोर कर सकते हैं। लेकिन क्या आपने सोचा है कि डिलीट होने के बाद डेटा कहां जाता है।

Credit: istock

जानें इसका पूरा गणित​

​डिलीट होने के बाद डेटा कहां जाता है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि डेटा किस प्रकार के डिवाइस पर था और कैसे डिलीट किया गया है।​

Credit: istock

हार्ड ड्राइव (HDD)​

​जब आप हार्ड ड्राइव से एक फाइल को डिलीट करते हैं, तो ऑपरेटिंग सिस्टम केवल उस फाइल के रेफरेंस (MFT) को हटा देता है, जिससे वह फाइल दिखाई नहीं देती।​

Credit: istock

डिलीट करने पर भी मौजूद होता है डेटा​

​असल में फाइल का डेटा हार्ड ड्राइव पर तब तक मौजूद रहता है जब तक कि उस पर नया डेटा नहीं लिखा जाता। फॉर्मेटिंग के लिए भी यही तरीका अपनाया जाता है।​

Credit: istock

सॉलिड स्टेट ड्राइव (SSD)​

​SSD पर TRIM कमांड का उपयोग होता है, जो फाइल डिलीट करने पर डेटा को तुरंत मिटा देता है। इसका मतलब है कि डेटा को रिकवर करना कठिन होता है।​

Credit: istock

स्मार्टफोन और टैबलेट

​डिलीट की गई फाइलें आमतौर पर "ट्रैश" या "रिसाइकल बिन" में जाती हैं, जहां से वे स्थाई रूप से हटाए जाने से पहले रिकवर की जा सकती हैं। लेकिन परमानेंट डिलीट करने से डेटा की रिकवरी मुश्किल हो सकती है।​

Credit: istock

क्लाउड स्टोरेज​

​क्लाउड स्टोरेज सर्विस (जैसे Google Drive, Dropbox) डिलीट की गई फाइलों को कुछ समय के लिए "ट्रैश" या "रिसाइकल बिन" में रखते हैं। स्थाई रूप से डिलीट करने पर डेटा सर्वर से हटा दिया जाता है, हालांकि यह सर्वर की बैकअप पॉलिसी पर निर्भर करता है।​

Credit: istock

यूएसबी ड्राइव और मेमोरी कार्ड​

​यूएसबी ड्राइव और मेमोरी कार्ड पर, फाइल डिलीट करने पर डेटा तुरंत नहीं मिटता। डेटा तब तक रहता है जब तक कि उस स्थान पर नया डेटा नहीं लिखा जाता।​

Credit: istock

डेटा रिकवरी

​किसी भी स्टोरेज ड्राइव से डेटा रिकवर किया जा सकता है, इसके लिए विशेष डेटा रिकवरी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है। डेटा रिकवरी का सीधा मतलब है कि डेटा डिलीट करने पर मिटता नहीं है। ​

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: Instagram पर ऐसे यूज करें Meta AI, बहुत आसान है तरीका