Jun 25, 2024

Instagram पर ऐसे यूज करें Meta AI, बहुत आसान है तरीका

Vishal Mathel

Instagram, WhatsApp और Facebook के लिए Meta AI रोल आउट हो गया है।

Credit: Meta

क्या आप अब तक Instagram पर AI टूल का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं।

Credit: Meta

सबसे पहले आपको अपने Instagram को ऐप लेटेस्ट वर्जन से अपडेट करना है।

Credit: Meta

ऐप ओपन करने के बाद आपको दाईं और सबसे ऊपर टैप करके डायरेक्ट मैसेज सेक्शन पर जाना है।

Credit: Meta

अब मैसेज बॉक्स में @ टाइप करें। यहां आपको अब Meta AI का ऑप्शन दिखाई देगा।

Credit: Meta

Meta AI पर टैप करें और यहां आप सवाल पूछ सकते हैं या MetaAI के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं।

Credit: Meta

​MetaAI

​मैसेज के आगे टैप करें और आप मैसेज का जवाब देने या सवाल पूछने के लिए Meta AI का इस्तेमाल कर पाएंगे। ​

Credit: Meta

धीरे-धीरे रोलआउट हो रहा है MetaAI

बता दें कि MetaAI धीरे-धीरे सभी सभी डिवाइस के लिए रोल आउट हो रहा है। ऐसे में अब तक यदि आपको यह फीचर नहीं मिला है तो थोड़ा इंतजार कर लें।

Credit: Meta

Thanks For Reading!

Next: आधी कीमत में खरीदें iPhone 14! लूटने से पहले निकल न जाए ऑफर