May 30, 2024
गाने सुनने से लेकर वीडियो देखने तक में हम ईयरफोन का खूब इस्तेमाल करते हैं।
Credit: Canva
मार्केट में ईयरफोन खरीदने जाएंगे तो साउंड के अलावा ENC और ANC जैसे शब्दों का भी इस्तेमाल किया जाता है।
Credit: Canva
ऐसे में सवाल यह है कि क्या आप ईयरफोन के इस खास फीचर ANC के बारे में जानते हैं?
Credit: Canva
एएनसी का मतलब है एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन और यह हेडफोन और ईयरबड्स दोनों में एक पॉपुलर फीचर बन गया है।
Credit: Canva
एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन एक टेक्नोलॉजी है, जो गाने सुनने के दौरान बाहर की न्वाइज को काफी कम कर देता है।
Credit: Canva
ANC आपके आस-पास के शोर को कम करने के लिए माइक्रोफोन का इस्तेमाल करता है और आपके म्यूजिक एक्सपीरियंस को बेहतर करता है। यह फीचर ईयरफोन के आपके एक्सपीरियंस को नेक्स्ट लेवल पर ले जा सकता है।
Credit: Canva
एएनसी में मुख्य तौर पर दो फीचर मिलते हैं, एक ANC मोड जिसमें आप बाहर के शोर को एकदम बंद कर देते हैं और दूसरा-एंबियंट मोड, जिसमें बाहर की आवाज को माइक की मदद से सुनते हैं।
Credit: Canva
Ambient मोड का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप बिना ईयरफोन निकाले आराम से बातचीत कर सकते हैं। साथ ही आप इसे गाड़ी चलाते हुए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Credit: Canva
Thanks For Reading!
Find out More