Mar 21, 2024

खूब चलाते हैं WhatsApp, जानते हैं ये 5 नए फीचर्स

Vishal Mathel

मैसेजिंग और चैटिंग के लिए हम खूब WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं।

Credit: Canva

लेकिन क्या आपको पता है कि व्हाट्सएप लगातार नए-नए अपडेट और फीचर्स लेकर आ रहा है।

Credit: Canva

WhatsApp के 5 नए फीचर्स

​यहां हम व्हाट्सएप के सबसे नए 5 फीचर्स के बारे में बता रहे हैं जो आपके बड़े काम के हो सकते हैं।​

Credit: Canva

पिन मैसेज (Pin Message)

व्हाट्सएप के इस फीचर की मदद से आप पर्सनल और ग्रुप चैट्स के किसी भी मैसेज को पिन कर सकते हैं। ताकि आपकी जानकारी आपसे केवल एक क्लिक दूर रहे।

Credit: Canva

कीप (Keep)

कीप मैसेज की मदद से आप डिसपियरिंग मैसेज में से अपने पसंद के मैसेज को सेव कर सकते हैं। बता दें कि डिसपियरिंग मैसेज (24 घंटे, 7 दिन और 90 दिन) में अपने आप डिलीट हो जाते हैं।

Credit: Canva

लॉक चैट (Lock Chat)

Whatsapp Lock के बाद अब कंपनी ने चैट लॉक की सुविधा भी जारी की है। इसकी मदद से आप किसी भी चैट को लॉक कर सकते हैं। इसके लिए आपको उस चैट प्रोफाइल पर जाना है और यहां चैट लॉक का ऑप्शन मिल जाएगा।

Credit: Canva

एचडी फोटो (HD Photo Share)

इस फीचर की मदद से आप हाई क्वालिटी फोटो और वीडियो को किसी भी कॉन्टैक्ट के साथ शेयर कर सकते हैं।

Credit: Canva

अवतार (Avatar)

व्हाट्सएप में अवतार के लिए अब एक अलग सेटिंग मिलती है। इसकी मदद से आप स्टिकर से लेकर प्रोफाइल फोटो तक के लिए अपना अवतार डिजाइन कर सकते हैं।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: जंगल-पहाड़ों में भी कम्यूनिकेट करते हैं रेलवे कर्मचारी, जानें क्या है यह टेक्नोलॉजी