Dec 5, 2023
अक्सर हम स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए कई तरह की जुगाड़ का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन iPhone के साथ यह जुगाड़ आपका लंबा खर्चा करवा सकती हैं।
Credit: iStock
आईफोन 15 के साथ USB-C का सपोर्ट दिया गया है। कई यूजर्स इसमें अपनी पुरानी एंड्रॉयड केबल का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो कि आपको तुरंत बंद कर देना चाहिए।
Credit: iStock
इस गलती को लेकर एपल ने भी चेतावनी दी है। कंपनी ने कहा कि गलत USB-C केबल लगाने से आईफोन पूरी तरह से खराब हो सकता है।
Credit: iStock
ज्यादा फास्ट चार्जिंग वाले चार्जर से भी आपके आईफोन को नुकसान हो सकता है। यह चार्जिंग पोर्ट और पूरे सर्किट को खराब कर सकता है।
Credit: iStock
चार्जर के पिन या पोर्ट में गंदगी या नमी होने पर भी इसके खराब होने का खतरा हो सकता है।
Credit: iStock
चार्जर की केबल या प्लग में किसी प्रकार की खराबी भी आईफोन चार्जर को डैमेज कर सकती है।
Credit: iStock
यानी जरा सी लापरवाही से चार्जर के साथ आपका आईफोन भी खराब हो सकता है और आपके बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है।
Credit: iStock
एपल आईफोन एडाप्टर और केबल की कीमत करीब 2-2 हजार रुपये हैं। यानी आपको एक गलती से 4 हजार का फटका लग सकता है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More