Feb 29, 2024

इंटरनेट पर भूलकर भी न करें ये 8 गलतियां, मुसीबत से रहेंगे दूर

Vishal Mathel

साइबर बुलिंग

साइबर बुलिंग यानी डराने-धमकाने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल न करें।

Credit: Canva

असुरक्षित वेबसाइट

आपको सुरक्षित वेबसाइट (https:// वाली वेबसाइट) पर ही जाना चाहिए क्योंकि इससे आप मैलवेयर से सुरक्षित रहेंगे।

Credit: Canva

खत्म हुआ वर्क फ्रॉम होम!

पॉप-अप को करें इग्नोर

इंटरनेट चलाते समय कई सारे पॉप-अप सामने आते हैं। इन्हें इग्नोर करें क्योंकि इनके साथ क्लिकेबल लिंक होता है और अननोन सोर्स पर ले जा सकता है और आप हैकर्स के निशाने पर होंगे।

Credit: Canva

​निजी जानकारी शेयर न करें

इंटरनेट पर कभी भी अपनी निजी जानकारी शेयर नहीं करना चाहिए। इससे आप साइबर फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं।

Credit: Canva

ऐप और डिवाइस अपडेट रखें

इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले डिवाइस को जिस ऐप्लिकेशन से आप इंटरनेट पर हैं को अपडेट करके रखें। इससे आप मैलवेयर से सुरक्षित रहेंगे।

Credit: Canva

अनजान लिंक पर क्लिक न करें

ईमेल या वेबसाइट पर अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें। यह आपको फिशिंग और हैकिंग का शिकार बना सकते हैं।

Credit: Canva

पब्लिक WiFi

बहुत जरूरत न हो तो पब्लिक वाईफाई को एक्सेस न करें। इससे आपका डिवाइस मैलिसियस फाइल से इंजेक्ट हो सकता है।

Credit: Canva

मजबूत पासवर्ड

यदि आप बैंकिंग और फाइनेंशियल काम के लिए इंटरनेट की मदद लेते हैं तो ऐसे में हमेशा स्ट्रॉन्ग पासवर्ड का इस्तेमाल करें। इससे आप फ्रॉड से दूर रहेंगे।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: 35 हजार रु में iPhone 14, कहीं निकल न जाए ऑफर