Sep 27, 2022

​7,999 रुपये का है ये ब्रैंड न्यू स्मार्टफोन, फीचर्स एक से बढ़कर एक!

Medha Chawla

​ये है स्मार्टफोन

Tecno Pop 6 Pro को भारत में लॉन्च किया गया है और इसकी बिक्री भी शुरू कर दी गई है।

Credit: Tecno

​कीमत

Tecno Pop 6 Pro की कीमत भारत में 7,999 रुपये रखी गई है। हालांकि, अमेजन पर अभी इसे 6,099 रुपये में सेल किया जा रहा है। ये स्पेशल प्राइस केवल एक दिन के लिए है।

Credit: Tecno

​सॉफ्टवेयर

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 दो एडिशन बेस्ड HiOS 8.6 पर चलता है।

Credit: Tecno

डिस्प्ले

इसमें 120Hz टच सैंपलिंग रेट और 720 x 1612 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.6-इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है।

Credit: Tecno

प्रोसेसर

इस स्मार्टफोन में 2GB LPDDR4X रैम और 32GB eMMC 5.1 स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio A22 प्रोसेसर मौजूद है।

Credit: Tecno

​कैमरा

कैमरे की बात करें तो फोन के रियर में 8MP प्राइमरी कैमरे के साथ डुअल रियर कैमरा दिया गया है।

Credit: Tecno

सेल्फी

सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में LED फ्लैश के साथ 5MP कैमरा मौजूद है।

Credit: Tecno

​बैटरी

Tecno Pop 6 Pro की बैटरी 5,000mAh की है। कंपनी के दावे के मुताबिक इस फोन को सिंगल चार्ज में 42 दिन तक स्टैंडबाय में रखा जा सकता है।

Credit: Tecno

कनेक्टिविटी

इस हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth, GPS और USB OTG जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Credit: Tecno

Thanks For Reading!

Next: 2,499 रुपये की इस स्मार्टवॉच में हैं बेहतरीन फीचर्स