Sep 25, 2022

​2,499 रुपये की इस स्मार्टवॉच में हैं बेहतरीन फीचर्स

Medha Chawla

​ये है स्मार्टवॉच

Gizmore ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच GIZFIT Glow को लॉन्च कर दिया है।

Credit: Gizmore

​कीमत

Gizmore GIZFIT Glow की कीमत 3,499 रुपये रखी गई है। हालांकि, ऑनगोइंग फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में ग्राहक इस स्मार्टवॉच को 2,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इसे ब्लैक, ब्राउन और बरगंडी कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

Credit: Gizmore

डिस्प्ले

इस स्मार्टवॉच में 1.37-इंच ऑलवेज ऑन AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही यहां डायल के साथ लेदर स्ट्रैप भी मौजूद है।

Credit: Gizmore

​इंटेलिजेंट स्प्लिट स्क्रीन

GIZFIT Glow में इंटेलिजेंट स्प्लिट स्क्रीन फीचर भी दिया गया है। ये ज्यादा उपयोग होने वाले फीचर्स के लिए क्विक एक्सेस देता है। साथ ही इसमें नेविगेशन के लिए रोटेटिंग क्राउन भी मौजूद है। इस वॉच में Google Voice Assistant और Apple Siri का भी सपोर्ट दिया गया है।

Credit: Gizmore

​ब्लड ऑक्सीजन सेंसर

हेल्थ को ध्यान में रखकर इसमें SpO2 मॉनिटर, हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड प्रेशर मॉनिटर, स्ट्रेस मॉनिटर, स्लीप ट्रैकर और फीमेल हेल्थ ट्रैकर भी दिया गया है।

Credit: Gizmore

​ब्लूटूथ कॉलिंग

इन सबके अलावा इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर भी दिया गया है। इससे आप वॉच पर कॉल रिसीव कर सकते हैं।

Credit: Gizmore

Thanks For Reading!

Next: दिवाली में घर जाने के लिए चाहिए कंफर्म ट्रेन टिकट? ये ऐप करें डाउनलोड