Jun 1, 2024

क्या लैपटॉप को रोज बंद करना चाहिए, जानें इसके फायदे-नुकसान

Vishal Mathel

ऑफिस के काम से लेकर ओटीटी देखने तक के लिए हम लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं।

Credit: Canva

ऐसे में लैपटॉप लगातार काम करता रहता है। जरूरत नहीं होने पर हम इसे स्लीपमोड पर डाल देते हैं

Credit: Canva

लेकिन सवाल यह है कि क्या खत्म होने के बाद लैपटॉप को रोज बंद करना चाहिए।

Credit: Canva

बिजली की बचत

रोजाना बंद करने से बिजली की बचत होती है। यानी यदि आप बंद करने के बाद जरूरत पर लैपटॉप ऑन करेंगे तो आपको यह पहले जितनी ही बैटरी पर मिलेगा।

Credit: Canva

सिस्टम की लाइफ बढ़ती है

लैपटॉप को बंद करने से हार्डवेयर को आराम मिलता है और यह लंबे समय तक बेहतर काम करता है।

Credit: Canva

सिक्योरिटी बढ़ती है

लैपटॉप बंद करने से संभावित साइबर हमलों और डेटा चोरी के जोखिम कम हो जाते हैं।

Credit: Canva

स्लीप और हाइबरनेट मोड

हालांकि, यदि आप लगातार कई दिन तक एक ही प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं तो स्लीप या हाइबरनेट मोड पर रखकर भी काम चला सकते हैं।

Credit: Canva

ऐसे जरूर रोजाना करें बंद

अगर आप लैपटॉप का उपयोग दिन में कुछ घंटों के लिए करते हैं और फिर लंबे समय तक नहीं करते, तो लैपटॉप बंद करना बेहतर है।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: गर्मियों में iPhone नहीं हो रहा चार्ज, फटाफट अपनाएं ये तरीके