Jun 1, 2024

गर्मियों में iPhone नहीं हो रहा चार्ज, फटाफट अपनाएं ये तरीके

Vishal Mathel

देश के कई हिस्सों में पारा 50 डिग्री पार हो रहा है। भीषण गर्मी का असर आईफोन पर भी पड़ा है।

Credit: Canva

कई iPhone यूजर्स की शिकायत है कि उनका आईफोन 80 प्रतिशत से ज्यादा चार्ज नहीं हो रहा है।

Credit: Canva

iPhone में ओवरहीटिंग

दरअसल, ऐसा ओवरहीटिंग के चलते होता है। यानी यदि आप ओवरहीटिंग को कंट्रोल कर लेंगे तो फोन आराम से चार्ज हो जाएगा।​

Credit: Canva

बिना कवर के फोन को करें यूज

फोन का कवर इसे जरूरत से ज्यादा हीट कर सकता है। ऐसे में फोन को ठंडा रखने के लिए कवर का इस्तेमाल न करें। कवर हटाने से आईफोन का हीट सिंक ठीक होता है।

Credit: Canva

iPhone को उचित तापमान पर रखें

आईफोन को सीधी धूप में इस्तेमाल से बचें। इससे फोन ज्यादा हीट हो सकता है। इसके अलावा कार में या टीवी से पास रखने से आईफोन गर्म हो सकता है।

Credit: Canva

एक्टिव ऐप को बंद करें

जरूरत के हिसाब से ऐप का इस्तेमाल करें। बैकग्राउंड ऐप रिफ्रेश को बंद करके भी हीटिंग को कंट्रोल किया जा सकता है।

Credit: Canva

फोन को ठंडी जगह पर चार्ज करें

फोन यदि बहुत हीट हो रहा है तो इसे चार्ज न करें। बल्कि फोन को थोड़ी देर AC या कूलर के पास रखें और तापमान नॉर्मल होने पर ही चार्ज करें।

Credit: Canva

ओरिजनल चार्जर का इस्तेमाल करें

हमेशा आईफोन का चार्ज करने के लिए ओरिजनल चार्जर का इस्तेमाल करें। इससे फोन ज्यादा गर्म नहीं होगा।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: T20 World Cup 2024 देखने के लिए ये हैं बेस्ट रिचार्ज प्लान