Jun 1, 2024
Credit: Canva
Credit: Canva
दरअसल, ऐसा ओवरहीटिंग के चलते होता है। यानी यदि आप ओवरहीटिंग को कंट्रोल कर लेंगे तो फोन आराम से चार्ज हो जाएगा।
Credit: Canva
फोन का कवर इसे जरूरत से ज्यादा हीट कर सकता है। ऐसे में फोन को ठंडा रखने के लिए कवर का इस्तेमाल न करें। कवर हटाने से आईफोन का हीट सिंक ठीक होता है।
Credit: Canva
आईफोन को सीधी धूप में इस्तेमाल से बचें। इससे फोन ज्यादा हीट हो सकता है। इसके अलावा कार में या टीवी से पास रखने से आईफोन गर्म हो सकता है।
Credit: Canva
जरूरत के हिसाब से ऐप का इस्तेमाल करें। बैकग्राउंड ऐप रिफ्रेश को बंद करके भी हीटिंग को कंट्रोल किया जा सकता है।
Credit: Canva
फोन यदि बहुत हीट हो रहा है तो इसे चार्ज न करें। बल्कि फोन को थोड़ी देर AC या कूलर के पास रखें और तापमान नॉर्मल होने पर ही चार्ज करें।
Credit: Canva
हमेशा आईफोन का चार्ज करने के लिए ओरिजनल चार्जर का इस्तेमाल करें। इससे फोन ज्यादा गर्म नहीं होगा।
Credit: Canva
Thanks For Reading!
Find out More