​SBI अकाउंट होल्डर्स सावधान! इस फेक मैसेज से बचकर रहें

Nov 12, 2022

By: Medha Chawla

​SBI के नाम पर वायरल हो रहा है मैसेज

एक फेक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें SBI अकाउंट होल्डर्स को PAN डिटेल अपडेट करने को कहा जा रहा है। ये जानकारी सरकार ने दी है।

Credit: BCCL

​ये है मैसेज

इस फेक मैसेज में अकाउंट होल्डर्स से कहा जा रहा है कि प्रिय ग्राहक आपका SBI YONO अकाउंट बंद हो गया है और ऐसे में पैन कार्ड डिटेल को एंटर करें। लेकिन, ये मैसेज पूरी तरह से फेक है और कोई भी ग्राहक इनके झांसे में ना आएं। वर्ना अकाउंट खाली हो सकता है।

Credit: BCCL

​PIB फैक्ट चेक टीम ने किया ट्वीट

PIB फैक्ट चेक ने इस फेक मैसेज को ट्वीट किया है, जिसमें कहा गया है कि ये SBI की ओर से जारी किया गया मैसेज है। मैसेज में कहा जा रहा है कि अगर यूजर्स अपने अकाउंट को ब्लॉक होने से बचाना चाहते हैं तो पैन कार्ड डिटेल एंटर करें।

Credit: iStock

​ना करें क्लिक

PIB ने लोगों से आगे कहा है कि लोग ऐसे किसी भी ई-मेल/SMS को रिस्पॉन्ड ना करें, जहां उनके पर्सनल या बैंकिंग डिटेल मांगी जा रही हो।

Credit: iStock

​यहां करें रिपोर्ट

साथ ही PIB ने कहा है कि SBI के यूजर्स ऐसे किसी भी मैसेज को report.phishing@sbi.co.in पर रिपोर्ट कर सकते हैं।

Credit: iStock

​रहें सावधान

आपको बता दें कि साइबर अपराध आजकल बढ़ गए हैं। कभी लोगों को सोशल मीडिया के जरिए मैसेज भेजकर लाखों जीतने का झांसा देते हैं। तो कभी बैंक कर्मचारी बनकर फेक कॉल करते हैं और लोगों से बैंक डिटेल मांगते हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: WhatsApp में ऐसे शेड्यूल करें मैसेज, जानें तरीका

Find out More