By: Medha Chawla

WhatsApp में ऐसे शेड्यूल करें मैसेज, जानें तरीका

Nov 11, 2022

​थर्ड पार्टी ऐप का करना होता है इस्तेमाल

मैसेज शेड्यूल करने का फायदा ये होता है कि आप बर्थ डे या और किसी खास मौके पर अपनों को समय पर बिना भूले मैसेज कर सकते हैं। लेकिन, ये ऑप्शन WhatsApp पर सीधे तौर पर नहीं मिलता। ऐसे में थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करना होता है।

Credit: UnSplash

​ऐसे करें WhatsApp मैसेज शेड्यूल:

सबसे पहले प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर SKEDit को सर्च करें। फिर ऐप को डाउनलोड कर फेसबुक के जरिए साइन-अप करें और नया अकाउंट क्रिएट करें।

Credit: UnSplash

अगला स्टेप

इसके बाद नाम, ई-मेल और पासवर्ड डालकर 'Create account' पर क्लिक करें।

Credit: UnSplash

​अगला स्टेप

इसके बाद आपको ई-मेल पर मिले कोड को ऐड कर अपने ई-मेल को वेरिफाई करना होगा।

Credit: UnSplash

​अगला स्टेप

वेरिफिकेशन के बाद आपको Add services पेज दिखाई देगा। यहां WhatsApp पर क्लिक करें।

Credit: UnSplash

​अगला स्टेप

इसके बाद SKEDit के लिए एक्सेसिबिलिटी परमिशन इनेबल करें।

Credit: UnSplash

​अगला स्टेप

इसके बाद उस WhatsApp कॉन्टैक्ट को सेलेक्ट करें, जिसके लिए आप मैसेज शेड्यूल करना चाहते हैं।

Credit: UnSplash

अगला स्टेप

इसके बाद डेट, टाइम और शेड्यूल जैसी डिटेल एड करें।

Credit: iStock

​आखिरी स्टेप

इसके बाद शेड्यूल हुए दिन पर आपका मैसेज आपके कॉन्टैक्ट तक पहुंच जाएगा।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: करना चाहते हैं Twitter अकाउंट डिलीट? जान लें तरीका

ऐसी और स्टोरीज देखें