Mar 8, 2024

पाकिस्तान या भारत, कहां पहले लॉन्च हुआ था IPhone

Vishal Mathel

आईफोन को दुनियाभर में पसंद किया जाता है।

Credit: twitter

आमतौर पर एप्पल आईफोन को दुनियाभर में एक साथ लॉन्च करता है।

Credit: twitter

महिला दिवस पर खास Doodle

एप्पल ने अपना पहला आईफोन 27 जून 2007 को अमेरिका में लॉन्च किया था।

Credit: twitter

लेकिन पहले आईफोन को एक साथ सभी मार्केट में लॉन्च नहीं किया गया था।

Credit: twitter

भारत में कब आया पहला आईफोन

बता दें कि भारत में सबसे पहला आईफोन अगस्त 2008 में लॉन्च किया गया था।

Credit: twitter

3G कनेक्टिविटी से लैस था आईफोन

यह सेकेंड जेनरेशन आईफोन था जो 3G कनेक्टिविटी के साथ आता था।

Credit: twitter

पाकिस्तान में कब लॉन्च हुआ पहला आईफोन

पाकिस्तान में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया पहला iPhone iPhone 3G था, जिसे 22 अगस्त 2008 को जारी किया गया था।

Credit: twitter

भारत में क्या थी कीमत

गैजेट्स नाउ के मुताबिक, इसे भारत में 31,000 रुपये (8GB) और 36,100 रुपये (16GB) में लॉन्च किया गया।

Credit: twitter

Thanks For Reading!

Next: इंटरनेट कनेक्शन लेने से पहले जान लें ये 5 बातें, पछताना नहीं पड़ेगा