Apr 29, 2024

Apple से कई साल आगे है Samsung! जानें पांच कारण

Vishal Mathel

एपल iPhone को दुनियाभर में पसंद किया जाता है। भारत में भी आईफोन काफी पॉपुलर है।

Credit: Canva

काउंटरप्वाइंट रिसर्च के अनुसार, iPhone 14 2023 का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन था।

Credit: Canva

Apple vs Samsung

​एपल हर साल नए आईफोन मार्केट में लाता है, जबकि सैमसंग एक साल में दर्जनों फोन लॉन्च करता है।

Credit: Canva

Sonu Sood और व्हाट्सएप अकाउंट

जेनरेटिव AI

सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन के साथ AI का सपोर्ट देना शुरू कर दिया है। लेकिन एप्पल एआई में सैमसंग से काफी पीछे चल रहा है।

Credit: Canva

फोल्डेबल फोन

सैमसंग कई सालों से फोल्डेबल फोन बना रहा है लेकिन इस मामले में भी एप्पल, सैमसंग से पीछे है। Apple iPhone 15 Series की लॉन्च पर सैमसंग ने एपल को फोल्डेबल फोन के लिए ट्रोल भी किया था।

Credit: Canva

कैमरा सेंसर

सैमसंग फोन में 200MP कैमरा सेंसर और 100X तक जूम मिलता है। जबकि आईफोन 48MP सेंसर ही ऑफर करता है और इसके साथ जूम भी कम मिलता है।

Credit: Canva

अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर

एप्पल के लेटेस्ट फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर ही नहीं मिलता है। जबकि सैमसंग अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर ऑफर करता है।

Credit: Canva

डिस्प्ले नोच

आईफोन अभी भी नोच को खत्म नहीं कर पा रहा है। जबकि सैमसंग के लेटेस्ट फ्लैगशिप में अंडर डिस्प्ले सेल्फी कैमरा मिलता है।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: चीन-अमेरिका नहीं इन 10 देशों में चलता है सबसे फास्ट इंटरनेट