Jun 21, 2024

क्या पाकिस्तान में चलता है 5G, जानें भारत से कितना पीछे

Vishal Mathel

भारत में 2022 में ही 5G लॉन्च हो गया है। एयरटेल और जियो देशभर में 5G सर्विस देते हैं।

Credit: istock

लेकिन क्या आपको पता है कि पाकिस्तान में 5G है या नहीं?

Credit: istock

क्या पाकिस्तान में चलता है 5G?

नहीं! पाकिस्तान में अभी तक 5G कनेक्टिविटी नहीं है।

Credit: istock

पाकिस्तान में इंटरनेट यूजर

पाकिस्तान में इंटरनेट यूजर की संख्या 11.1 करोड़ से ज्यादा है लेकिन अभी भी यहां 4G नेटवर्क ही है।

Credit: istock

​45.7% लोग इंटरनेट का करते हैं इस्तेमाल

फरवरी 2024 तक पाकिस्तान में कुल आबादी का 45.7 प्रतिशत इंटरनेट का इस्तेमाल करता है।

Credit: istock

​पाकिस्तान में कब लॉन्च होगा 5G

पाकिस्तान टुडे के अनुसार, पाकिस्तान इस साल अगस्त तक में अपनी 5G मोबाइल फोन कनेक्टिविटी लॉन्च कर सकता है।

Credit: istock

​भारत से कितने साल पीछे है पाकिस्तान

यदि इस साल पाकिस्तान में 5G लॉन्च होता है तो भी वह भारत से 2 साल पीछे रहेगा।

Credit: istock

इन देशों में हाल ही में शुरू हुआ 5G

अर्जेंटीना, भूटान, केन्या, कजाकिस्तान, मलेशिया और मॉरीशस जैसे देशों ने हाल ही में 5G नेटवर्क को लॉन्च किया है।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: Heatwave में क्यों नहीं उड़ पाते हवाई जहाज, झटके भी लगते हैं