Jun 20, 2024

Heatwave में क्यों नहीं उड़ पाते हवाई जहाज, झटके भी लगते हैं

Vishal Mathel

​इस सप्ताह की शुरुआत में दिल्ली सहित कई शहरों में फ्लाइट्स ऑपरेशन प्रभावित हुआ।

Credit: istock

दिल्ली में भारी हीट वेव्स की वजह से विमानों को उड़ान पर असर हुआ।

Credit: istock

​लेकिन क्या आप जानते हैं कि Heatwave कैसे फ्लाइट्स को प्रभावित करती है।

Credit: istock

Heatwave कैसे डालते हैं असर

दरअसल, ज्यादा तापमान के कारण हवा पतली हो जाती है, जिससे विमान को उड़ान भरने के लिए आवश्यक लिफ्ट प्रभावित होता है।​

Credit: istock

आसान भाषा में कहें तो Heatwave के कारण विमान को टेक ऑफ और लैंडिंग में मशक्कत करनी पड़ती है

Credit: istock

यही मिड-एयर टर्बुलेंस का कारण भी बनता है।यात्रियों को उड़ान के दौरान हवा में झटके लगते हैं

Credit: istock

एयर ट्रैफिक कंट्रोल करता है मैनेज

उच्च तापमान और तेज हवाओं जैसी एक्सट्रीम वेदर कंडीशन में, विमान केवल एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से मंजूरी मिलने के बाद ही आगे बढ़ते हैं।

Credit: istock

AC नहीं करता काम

इसके अलावा Heatwave का असर विमान में एयर कंडीशनिंग पर भी पड़ता है और यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ती है।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: ये है पाकिस्तान की Jio, जानें भारत वाले से सस्ता या महंगा