Jun 28, 2024

WhatsApp में ऐसे इस्तेमाल करें Meta AI, बन जाएंगे एक्सपर्ट

Vishal Mathel

Meta ने अपने एआई टूल Meta AI को जारी कर दिया है।

Credit: Times Now Digital

आप अपने WhatsApp, Instagram और Facebook अकाउंट पर Meta AI का यूज सकते हैं।

Credit: Times Now Digital

WhatsApp पर Meta AI का यूज करने के लिए आपको सबसे पहले ऐप को अपडेट करना है।

Credit: Times Now Digital

वह ग्रुप या पर्सनल चैट खोलें, जिसमें आप AI इस्तेमाल करना चाहते हैं।

Credit: Times Now Digital

मैसेज फील्ड में @ टाइप करें, इसके बाद Meta AI पर टैप करें।

Credit: Times Now Digital

अगर पूछा जाए, अपना प्रॉम्प्ट टाइप करें और ओके एरो पर टैप करें।

Credit: Times Now Digital

AI का जवाब चैट में दिखेगा। यानी आप AI टूल का इस्तेमाल कर सकेंगे।

Credit: Times Now Digital

Meta AI के फायदे​

​Meta AI की मदद से आप मैसेज टाइप करवा सकते हैं, किसी को शुभकामना मैसेज लिखवा सकते हैं और न्यूज, वेदर अपडेट जैसी जानकारी भी ले सकते हैं। ​

Credit: Times Now Digital

Thanks For Reading!

Next: एक सेटिंग और महंगे रिचार्ज से छुट्टी, क्या आपको पता है यह जुगाड़