Jun 28, 2024

एक सेटिंग और महंगे रिचार्ज से छुट्टी, क्या आपको पता है यह जुगाड़

Vishal Mathel

Jio और Airtel ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमत बढ़ा दी है।

Credit: istock

3 जुलाई से महंगे हो रहे हैं रिचार्ज​

​नई कीमतें 3 जुलाई से लागू होंगी। यानी आप पैसे बचाने के लिए इससे पहले रिचार्ज करवा सकते हैं।​

Credit: istock

फ्री में मिलेगा अनलिमिटेड 5G इंटरनेट​

​लेकिन एक और तरीका है जिससे आप कम कीमत में अनलिमिटेड 5G इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।​

Credit: istock

वर्क फ्रॉम होम के लिए बेस्ट है ये तरीका​

​यदि आप OTT देखने, रील्स देखने और वर्क फ्रॉम होम करते हैं तो यह जुगाड़ आपके लिए बहुत काम ही हो सकती है।​

Credit: istock

करना क्या है?​

​आपको करना यह है कि आपको बस कोई भी सस्ता 2GB डेटा प्रतिदिन वाला प्लान लेना है।​

Credit: istock

350 में पूरे महीने खूब चलाओ मोबाइल-लैपटॉप-टीवी​

​जियो और एयरटेल में 2GB डेटा प्रतिदिन वाले प्लान की कीमत 350 से कम ही है।​

Credit: istock

अनलिमिटेड 5G डेटा​

​जुगाड़ यह है कि इन प्लान के साथ Airtel-Jio अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर करते हैं। आपको बस MyJio या Airtel ऐप पर जाकर 5G एक्टिवेट करवाने के लिए रिक्वेस्ट करना है।​

Credit: istock

फ्री में हाई स्पीड इंटरनेट का मजा​

5G एक्टिवेट हो जाने के बाद आप जितना चाहें फ्री में इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं। वो भी हाई स्पीड पर। यानी आपको वाई-फाई और 3GB डेटा वाला महंगा प्लान नहीं लेना पड़ेगा। ​

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: बढ़ जाएगी iphone के बैटरी की लाइफ, ये ट्रिक हमेशा आएंगी काम