Mar 23, 2024

​खूब चलाते हैं WhatsApp, नहीं जानते होंगे HD में स्टेटस लगाना

Vishal Mathel

​मैसेजिंग और चैटिंग के लिए हम व्हाट्सएप का खूब इस्तेमाल करते हैं।

Credit: canva

ऐसे लगाएं HD में स्टेटस

लेकिन क्या आपको पता है कि HD फोटो-वीडियो किसी को भेजने के अलावा आप व्हाट्सएप पर स्टेटस भी HD में अपलोड कर सकते हैं।

Credit: canva

​हालांकि, व्हाट्सएप ने इसके लिए कोई फीचर नहीं दिया है। इसके लिए हमने एक जुगाड़ निकाला है।

Credit: canva

​स्टेप-1

सबसे पहले आप को न्यू चैट ओपन करने के लिए स्क्रीन के (+) साइन पर टैप करना है।

Credit: canva

​स्टेप-2

सर्च बॉक्स में 'YOU' टाइप करना है। यहां आपको अपना खुद का नंबर दिखेगा।

Credit: canva

​स्टेप-3

यहां आपको अपनी फोटो (जिसे आप स्टेटस पर लगाना चाहते हैं) को HD में सेंड करना है।

Credit: canva

​स्टेप-4

फोटो पर जाएं और फॉरवर्ड टू स्टेटस वाले ऑप्शन पर टैप करें। यहां आपको स्टेटस पर कैप्शन देने का ऑप्शन भी मिलेगा।

Credit: canva

​स्टेप-5

अपनी पसंद का कैप्शन लगाएं और फोटो को स्टेटस पर लगा दें। यह फोटो स्टेटस में एकदम HD यानी हाई क्वालिटी में दिखेगी।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: बिना पासवर्ड के Unlock होगा आपका Mobile, जानें 5 स्मार्ट तरीके