Apr 3, 2024

चुपके से ऐसे देखें किसी का भी WhatsApp स्टेटस, नहीं चलेगा पता

Vishal Mathel

मैसेजिंग और चैटिंग के लिए हम व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं।

Credit: canva

​अब फोटो-वीडियो शेयर करने और स्टेटस के लिए भी WhatsApp का खूब इस्तेमाल किया जाता है।​

Credit: canva

मोबाइल यूजर्स ध्यान दें!

WhatsApp Status

WhatsApp लगातार नए-नए फीचर्स लाया है। ऐसा ही एक फीचर WhatsApp Status के लिए भी मिलता है।

Credit: canva

क्यों खास है फीचर

इस फीचर की खास बात यह है कि आप किसी का भी स्टेटस देखो, सामने वाले को पता नहीं चलेगा। न ही आप उसकी Seen लिस्ट में दिखेंगे।

Credit: canva

प्राइवेसी सेटिंग्स में जाएं

फीचर को ऑन करने के लिए आपको व्हाट्सएप की सेटिंग्स में जाना है और प्राइवेसी में जाना है।

Credit: canva

Read receipts

अब यहां आपको Read receipts का ऑप्शन दिखाई देगा।

Credit: canva

नहीं दिखेगा Last Seen

यदि आप इसे बंद कर देते हैं तो आप किसी का भी स्टेटस देखो आपका नाम उनकी Last Seen लिस्ट में दिखाई नहीं देगा।

Credit: canva

ये भी जान लें

यदि आप इसे बंद करते हैं तो आप डबल ब्लू टिक सीन और अपने स्टेटस को देखने वाले लोगों को भी नहीं देख पाएंगे।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: 5G नेटवर्क से हैं परेशान तो नोट कर लें पांच टिप्स, काम हो जाएगा आसान