Mar 7, 2024

एंड्रॉयड फोन से वायरस हो जाएगा छूमंतर, जान लें 5 आसान तरीके

Vishal Mathel

यदि आपका स्मार्टफोन अचानक से स्लो हो गया है तो यह मैलवेयर के होने की निशानी है।

Credit: Canva

इसके अलावा फोन ब्राउजर पर बार-बार किसी अनजान वेबसाइट पर आपको री-डायरेक्ट कर रहा हो।

Credit: Canva

फोन से ऐसे हटाएं वायरस

बैटरी और इंटरनेट की खपत बहुत ज्यादा हो गई है। तो आपके फोन में वायरस हो सकता है। यहां हम फोन से वायरस हटाने का तरीका बता रहे हैं।

Credit: Canva

महिलाओं के लिए स्मार्ट गैजेट

1. अनजान ऐप को हटाएं

फोन की ऐप सेटिंग चेक करें और जो भी अनजान ऐप्स आपको दिख रहे हैं उन्हें डिलीट कर दें।

Credit: Canva

2. एंटीवायरस ऐप से स्कैन करें

AVG एंटीवायरस फ्री जैसे मैलवेयर हटाने वाले टूल का उपयोग करें। आप प्ले स्टोर के अन्य मोबाइल सुरक्षा ऐप का भी उपयोग कर सकते हैं।

Credit: Canva

3. सेफ मोड

स्मार्टफोन को ऑफ करें और सेफ मोड में रीबूट करें। इसके लिए पावर बटन को देर तक प्रेस करके रखें। आपको यहां से फालतू के सभी ऐप हटा देना है।

Credit: Canva

4. कैश और डेटा क्लियर करें

ऐप कैश और डेटा में मैलेशियर कोड हो सकता है। उन्हें क्लियर करने से फोन से वायरस को हटाने में मदद मिल सकती है।

Credit: Canva

5. फैक्ट्री रीसेट

यदि बताए गए चारों तरीके काम नहीं कर रहे हैं तो आपको आखिर में फैक्टरी डेटा रीसेट करना चाहिए। हालांकि, इससे आपके फोन का डेटा भी डिलीट हो जाएगा।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: 10 महिलाएं जिन्होंने बदल दी टेक्नोलॉजी की दुनिया