Nov 25, 2023

WhatsApp की सबसे कमाल ट्रिक, डिलीट होने के बाद भी पढ़ सकेंगे मैसेज, जानें तरीका

Vishal Mathel

व्हाट्सएप ट्रिक

यदि आप भी मैसेजिंग और चैटिंग के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो यह ट्रिक आपको पता होना ही चाहिए।

Credit: iStock

मैसेज देखने से पहले हो जाता है डिलीट

कई बार हमें व्हाट्सएप पर कोई मैसेज करता है और आपके देखने से पहले ही डिलीट कर देता है।

Credit: iStock

Amazon में हंगामा

ये है तरीका

ऐसे में आप परेशान हो जाते हैं और उस मैसेज को देखने के लिए उत्सुक होते हैं। लेकिन हम आपको यहां डिलीट करने का तरीका बता रहे हैं।

Credit: iStock

स्टेप-1

स्मार्टफोन में अब जरूरी नोटिफिकेशन को रिकॉर्ड करने की सुविधा मिलती है। आपको फोन की सेटिंग्स में जाना है।

Credit: iStock

स्टेप-2

सेटिंग्स में से Notification & Status Bar में जाएं।

Credit: iStock

स्टेप-3

यहां से मोर सेटिंग्स पर टैप करें और सबसे आखिर में आपको Notifications History का ऑप्शन दिखेगा।

Credit: iStock

स्टेप-4

Notifications History के टॉगल को ऑन कर दें और अब सभी मैसेज और नोटिफिकेशन आपको यहां दिख जाएंगे।

Credit: iStock

स्टेप-5

अब डिलीट व्हाट्सएप मैसेज देखने के लिए आपको Notifications History में जाना है और व्हाट्सएप सेक्शन में आपको डिलीट मैसेज दिख जाएंगे।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: WhatsApp की सबसे कमाल ट्रिक, डिलीट होने के बाद भी पढ़ सकेंगे मैसेज, जानें तरीका