Jun 21, 2024
Credit: istock
Credit: istock
Credit: istock
स्मार्टफोन को सीधी धूप में रखने से बचें। धूप में रखे रहने से फोन जरूरत से ज्यादा हीट हो सकता है। इससे फोन की बैटरी और अन्य कंपोनेंट्स को नुकसान हो सकता है।
Credit: istock
हीट-प्रूफ या थर्मल-रेसिस्टेंट कवर का उपयोग करें। यह फोन को ओवरहीटिंग से बचाने में मदद करेगा। बहुत टाइट कवर का इस्तेमाल न करें।
Credit: istock
फोन ज्यादा हीट न हो इसलिए जरूरी है कि वह स्मूथ काम करें और इसके लिए आपको फोन से अनावश्यक ऐप और डेटा को हटा देना चाहिए।
Credit: istock
फोन को ऐसी जगह रखें जहां एयरफ्लो होता रहे। फोन को जेब या बैग के अंदर लंबे समय तक न रखें। साथ ही फोन को तकिए या गद्दे के नीचे कभी न रखें।
Credit: istock
फोन को ठंडे स्थान पर चार्ज करें। कार या सीधे धूप में फोन को चार्जिंग पर न लगाएं। ओरिजनल चार्जर का इस्तेमाल करें। ज्यादा हीट होने पर फोन को चार्जिंग पर न लगाएं।
Credit: istock
अगर फोन जरूरत से ज्यादा हीट हो रहा है तो इसे रीस्टार्ट करें या हो सके तो फोन को थोड़ी देर स्विच ऑफ करके किसी ठंडी जगह पर रख दें।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More