Nov 21, 2023
मैसेजिंग से लेकर चैटिंग तक के लिए हम स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। यानी सिक्योरिटी के लिहाज से फोन को लॉक रखना जरूरी हो जाता है।
Credit: istock
लेकिन फोन लॉक करने के बाद भी हमें कई बार कॉल करने या फोटो क्लिक करने के लिए भी किसी और को फोन देना पड़ता है। ऐसे में आपकी चैट्स किसी के भी हाथ लग सकती हैं।
Credit: istock
यहां हम एक शानदार तरीका बता रहे हैं जिसकी मदद से आप किसी भी एप को लॉक कर सकते हैं। आपको किसी थर्ड पार्टी एप की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Credit: istock
एप्लिकेशन लॉक करने के लिए आपको मोबाइल सेटिंग्स में जाना है और Privacy सेक्शन में जाता है।
Credit: istock
Privacy में आपको एप हाइड और एप लॉक का ऑप्शन मिल जाएगा। आप सीधे सर्च बॉक्स से भी एप लॉक टाइप कर सकते हैं।
Credit: istock
एप लॉक पर टैप करें और पासवर्ड डालकर जिस भी एप को आप लॉक करना चाहते हैं पर टैप कर दें। एप लॉक हो जाएगा।
Credit: istock
इसके बाद कोई भी बिना आपकी मर्जी और पासवर्ड के आपकी चैट्स को नहीं देख पाएगा।
Credit: istock
व्हाट्सएप को लॉक करने के लिए आप व्हाट्सएप लॉक फीचर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More