Aug 21, 2024

फ्री में मिलेगा अनलिमिटेड 5G इंटरनेट, जान लें तरीका

Vishal Mathel

Airtel-jio यूजर्स अभी भी फ्री अनलिमिटेड 5G इंटरनेट ऑफर का फायदा ले सकते हैं।

Credit: Canva/istock

लेकिन इसके लिए आपको कुछ तरीके अपनाने होंगे। जो हम यहां आपको बता रहे हैं।

Credit: Canva/istock

5G डिवाइस

​सबसे पहले तो आपके पास 5G कंपेटिबल डिवाइस होना चाहिए। क्योंकि 5G इंटरनेट के लिए 5जी डिवाइस सबसे जरूरी है।​

Credit: Canva/istock

5G नेटवर्क​

​दूसरी सबसे जरूरी चीज यह है कि आपके क्षेत्र में 5G नेटवर्क होना चाहिए।​

Credit: Canva/istock

जियो में ऐसे मिलेगा फायदा

​यदि आप जियो यूजर्स हैं तो आप 2GB या इससे ज्यादा वाले किसी भी प्लान के साथ फ्री अनलिमिटेड 5G इंटरनेट का लाभ ले सकते हैं।​

Credit: Canva/istock

सस्ते प्लान में ऐसे मिलेगा फायदा

​यदि आपके पास 2GB प्रतिदिन से कम वाला रिचार्ज प्लान है तो आप 51 रुपये का एड-ऑन प्लान ले सकते हैं और आपको एक महीने तक अनलिमिटेड 5G इंटरनेट मिल जाएगा।​

Credit: Canva/istock

Airtel यूजर्स कैसे ले सकते हैं फायदा

​यदि आप एयरटेल यूजर्स हैं तो आप 2GB प्रतिदिन डेटा वाले किसी भी प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे सस्ता प्लान 379 रुपये में आता है।​

Credit: Canva/istock

WFH के लिए बेस्ट​

​इन तरीकों की मदद से आप WFH को आराम बना सकते हैं और आपको कोई भी अतिरिक्त वाई-फाई कनेक्शन की जरूरत नहीं रहेगी।​

Credit: Canva/istock

Thanks For Reading!

Next: ये है दुनिया का पहला कैमरा, हैरान कर देगी खासियत