Dec 7, 2023

ChatGPT से पूछा-कैसे भगाएं चूहा, तो मिला यह जवाब

Vishal Mathel

चूहा भगाने में मदद करेगी टेक्नोलॉजी

टेक्नोलॉजी आपके जीवन को आसान बना सकती है। इसका उदाहरण हम आपको दे रहे हैं। दरअसल, ChatGPT से हमने चूहों को घर से भगाने के बारे में सवाल किया।

Credit: iStock

​ChatGPT से जानें चूहा भगाने का तरीका​

ChatGPT ने चूहों को भगाने के कुछ शानदार तरीके बताए जो आप भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Credit: iStock

Gemini की 5 बड़ी खासियत

साफ-सफाई

सबसे पहले घर की साफ-सफाई को बनाए रखें। बिलकुल भी खुले भंडार नहीं रखें और भोजन सामग्री को स्थानीय तौर पर रखें।

Credit: iStock

फंदों का इस्तेमाल

चूहों के लिए फंदा एक प्रभावी तरीका हो सकता है। यह उन्हें पकड़ने का एक सुरक्षित तरीका है।

Credit: iStock

उपयुक्त टूल का इस्तेमाल

चूहों को देखते ही उन्हें पकड़ने के लिए माउस ट्रैप का इस्तेमाल करें। यह आमतौर पर बहुत ही प्रभावी होता है।

Credit: iStock

खुले स्थानों को मुहैया कराएं

चूहों के स्थानीय क्षेत्रों को ढंकने वाले स्थानों को खोलें ताकि वे बाहर निकल सकें और घर से बाहर जाएं।

Credit: iStock

चूहों के लिए कीटनाशकों का इस्तेमाल

चूहों के लिए विशेष कीटनाशकों का उपयोग कर सकते हैं। इसे सावधानीपूर्वक और घर के सभी स्थानों पर नहीं, बल्कि केवल चूहों के लिए सही स्थानों पर ही करें।

Credit: iStock

कूड़ेदान का इस्तेमाल

खुले कूड़े को बंद करें ताकि चूहे उसमें ना घुस सकें। साथ ही काफी दिनों से बंद अलमारी या अन्य सामानों को भी देखते रहें। यहां चूहे अपना घर बना सकते हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: इन ऐप का इस्तेमाल करते हैं पाकिस्तानी आतंकवादी, भारत में बैन