By: Medha Chawla

​Google Maps के जरिए ऐसे चेक करें अपने एरिया की एयर क्वालिटी

Nov 10, 2022

​फिर बढ़ा वायु प्रदूषण

ठंड का मौसम आते ही एक बार फिर से दिल्ली-एनसीआर वायु प्रदूषण के चलते गैस चेंबर बना हुआ है। ऐसे में कहीं जाना भी हो तो एयर क्वालिटी लेवल चेक करने के बाद ही जाने का सुझाव दिया जाता है। Google Maps में एयर क्वालिटी लेवल चेक करने के लिए डेडिकेटेड टूल मिलता है।

Credit: iStock

​Google Maps के जरिए ऐसे चेक करें एयर क्वालिटी:

सबसे पहले अपने ए़ंड्रॉयड या iOS फोन में गूगल मैप्स को ओपन करें।

Credit: iStock

​लोकेशन को सर्च करें

इसके बाद अपनी लोकेशन को सर्च करें।

Credit: iStock

​लेयर्स बटन पर टैप करें

जैसे ही लोकेशन मिल जाए। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर टॉप राइट कॉर्नर पर मौजूद लेयर्स बटन पर टैप करें।

Credit: iStock

​Details ऑप्शन पर जाएं

इसके बाद आपको Map types और Map details का ऑप्शन मिलेगा।

Credit: iStock

​अगला स्टेप

इसके बाद आपको Map details के अंदर 'Air Quality' पर टैप करना है।

Credit: iStock

​पता चल जाएगा AQI

इसके बाद गूगल आपको नेशनल AQI से एयर क्वालिटी बताएगा।

Credit: iStock

AQI (9)

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बिना इंटरनेट कनेक्शन फोन पर चलेगा LIVE TV!

ऐसी और स्टोरीज देखें