Jul 3, 2024

बच्चों को Adult कंटेंट से कैसे दूर रखें, नोट कर लें ये मोबाइल सेटिंग्स

Vishal Mathel

आजकल बच्चों को मोबाइल से दूर रखना बहुत मुश्किल हो गया है।

Credit: istock

गेम खेलने के लिए हो या पढ़ाई के लिए बच्चे फोन का खूब इस्तेमाल करते हैं।

Credit: istock

लेकिन मोबाइल और इंटरनेट पर बच्चे सही कंटेंट देखें, ये ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है।

Credit: istock

मोबाइल पर कैसे ब्लॉक करें एडल्ट कंटेंट​

​इसके लिए आपको फोन की सेटिंग्स में जाना है और सर्च बार में ‘प्राइवेट DNS’ टाइप करें।​

Credit: istock

प्राइवेट DNS​

​अब इस सेक्शन में जाकर नया प्राइवेट DNS बनाएं। बॉक्स में ‘family.adguard-dns.com’ लिखें करें और इसे सेव कर दें।​

Credit: istock

ब्लॉक हो जाएगा एडल्ट कंटेंट​

​इस सेटिंग के बाद फोन पर कोई भी एडल्ट कंटेंट नजर नहीं आएगा। यानी आपकी चिंता खत्म हो जाएगी।​

Credit: istock

ये तरीके भी कारगर

​इसके अलावा आप Google Kids Space और पैरेंटल कंट्रोल की भी मदद ले सकते हैं।​

Credit: istock

ऑनलाइन सर्फिंग पर रहेगी नजर​

​यानी आप अपने बच्चे की ऑनलाइन दुनिया यानी ऑनलाइन सर्चिंग पर नजर रख सकते हैं कि वह फोन में इंटरनेट पर देखता क्या है।​

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: क्या जानते हैं 100-150 रुपये वाले स्क्रीन गार्ड की असली कीमत, इतने में तो पानीपुरी भी न आए