Jul 3, 2024
क्या जानते हैं 100-150 रुपये वाले स्क्रीन गार्ड की असली कीमत, इतने में तो पानीपुरी भी न आए
Vishal Mathelस्मार्टफोन खरीदते ही सबसे पहला काम उसपर स्क्रीन गार्ड लगवाने का किया जाता है।
स्क्रीन गार्ड, मोबाइल स्क्रीन पर सुरक्षा कवच की तरह काम करते हैं और इसे टूटने से बचाते हैं
मार्केट में अलग-अलग क्वालिटी और कीमत के स्क्रीन गार्ड या टेम्पर्ड ग्लास उपलब्ध हैं।
आपको यह 100-150 तक में मिलता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसकी असली कीमत क्या है।
स्क्रीन गार्ड या टेम्पर्ड ग्लास की होलसेल कीमत करीब 7 से 8 रुपये होती है।
वहीं हाई क्वालिटी वाले महंगे स्क्रीन गार्ड की होलसेल कीमत 15 से 18 रुपये तक जाती है।
यानी मोबाइल के बेहद जरूरी ये स्क्रीन गार्ड असली कीमत से कई गुना ज्यादा में आपको मिलते हैं।
मार्केट में 2D, 3D, 9D और 11D तक के गार्ड मौजूद हैं। लेकिन इनमें बहुत ज्यादा फर्क नहीं है।
Thanks For Reading!
Next: इन सोशल मीडिया ऐप के दीवानें हैं पाकिस्तानी, घंटों करते हैं इस्तेमाल
Find out More