Dec 11, 2023

1000 साल बाद ऐसे दिखेंगे इंसान, AI ने बनाई भारत-अमेरिका-चीन के लोगों की फोटो

Vishal Mathel

अब रोचक और मजेदार फोटो बनाने के लिए AI का इस्तेमाल होने लगा है।

Credit: Midjourney

​आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

​भविष्य के घर से लेकर भविष्य के स्मार्टफोन तक की फोटो को AI बढ़े शानदार तरीके से बना रहा है।​

Credit: Midjourney

DSLR कैमरे वाला फोन

1000 साल बाद का इंसान

अब एआई ने 1000 साल बाद के इंसानों की फोटो बनाई है। एआई ने बताया कि टेक्सस, कनेक्टिकट, इलिनोइस और अन्य देशों के लोग भविष्य में कैसे दिखेंगे।

Credit: Midjourney

एआई ने बताया कि लगभग 1,000 वर्षों में मानव जाति का भविष्य क्या होगा।

Credit: Midjourney

इन फोटोज को एआई टूल Midjourney की मदद से बनाया गया है।

Credit: Midjourney

भविष्य के फैशन में तारों और घरघराती मोटर्स के जाल में अपना चेहरा ढंकना शामिल हो जाएगा।

Credit: Midjourney

AI का मानना है कि इंसान टेक्नोलॉजी को इतना बढ़ा देगा कि वह उसके चेहरे पर भी जगह ले लेगा।

Credit: Midjourney

AI द्वारा बनाई गईं ये फोटो काफी रियल लग रही हैं।

Credit: Midjourney

Thanks For Reading!

Next: दुनिया के सबसे महंगे 5 फोन, इतनी कीमत में आ जाएगा बंगला