Jun 11, 2024
Credit: iStock
Credit: iStock
Credit: iStock
Credit: iStock
इन्वर्टर एक ऐसा उपकरण है जो बैटरी या ईंधन सेल जैसे सोर्स से डायरेक्ट करंट (DC) बिजली को अल्टरनेटिव करंट (AC) बिजली में बदलता है। इस प्रक्रिया को पल्स विड्थ मॉड्यूलेशन (PWM) कहा जाता है।
Credit: iStock
इन्वर्टर डीसी इनपुट को जल्दी से चालू और बंद करता है, जिससे करंट के पल्स बनते हैं जो पॉजिटिव और नेगेटिव के बीच बारी-बारी से चलते हैं।
Credit: iStock
कैपेसिटर और इंडक्टर्स पल्स को स्मूथ और फिल्टर करते हैं ताकि साइनसॉइडल वेवफार्म बनाया जा सके, जो AC बिजली का सबसे कॉमन टाइप है।
Credit: iStock
कंप्यूटर पल्स की विड्थ को ऑटोमेटिक रूप से कंट्रोल करता है, जिससे इन्वर्टर अलग-अलग वोल्टेज और फ्रिक्वेंसी के साथ AC आउटपुट कर सकता है।
Credit: iStock
यानी यह डायरेक्ट करंट को वैकल्पिक 120V/240V करंट या 'AC' आउटपुट में बदल देता है। क्योंकि आपके घर के उपकरण AC पर ही चलते हैं।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More