Jun 11, 2024

​Fastag कैसे काम करता है? इस रीडर की वजह से सेकंडों में कटता है पैसा

Vishal Mathel

अक्सर कार के साथ या टोल टैक्स पर आपने फास्टैग का नाम तो सुना होगा।

Credit: istock

Fastag एक इलेक्ट्रॉनिक टूल है जिसे ऑटोमेटिक टोल कलेक्शन के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: istock

इसकी मदद से वाहनों का ऑटोमेटिक टोल टैक्स कटता है और उन्हें लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ता।

Credit: istock

सवाल यह है कि आखिर Fastag काम कैसे करता है?

Credit: istock

Fastag एक ऐसा टूल है जो रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) तकनीक का उपयोग करता है।

Credit: istock

Fastag और RFID रीडर

इसमें मुख्य दो चीजें हैं एक Fastag और दूसरा RFID रीडर। Fastag को वाहनों पर (विंडस्क्रीन) लगाया जाता है और RFID रीडर टोल प्लाजा पर होता है।

Credit: istock

ऐसे होता है टैक्स भुगतान

जैसे ही Fastag वाला वाहन टोल प्लाजा पर आता है RFID रीडर इसे रीड करता है और टोल टैक्स का भुगतान हो जाता है।

Credit: istock

कैसे खरीदें Fastag

वाहन मालिकों को Fastag प्राप्त करने के लिए इसे अधिकृत बैंक या सर्विस प्रोवाइडर से खरीदना होता है।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: ​AC लगातार कितने घंटे तक चला सकते हैं? ब्लास्ट से बचने के लिए जानना जरूरी