Apr 20, 2024

​कहां पहुंची ट्रेन, कहीं लेट तो नहीं? Google Maps पर चलेगा पता

Vishal Mathel

यात्रा के दौरान ट्रेन का समय और स्टेटस पता होना बहुत जरूरी होता है।​

Credit: canva

​ऐसे में आप भी अपनी ट्रेन का लाइव स्टेटस Google Maps पर चेक कर सकते हैं।

Credit: canva

​गूगल मैप्स पर हाल ही में इसके लिए अलग से फीचर जारी किया गया है।

Credit: canva

ऐसे करें चेक

अपने फोन में गूगल मैप्स ऐप को ओपन करें और सर्च बॉक्स में अपना गंतव्य स्टेशन दर्ज करें (उदाहरण के लिए, नई दिल्ली प्रस्थान के लिए जयपुर)।

Credit: canva

अब 'डायरेक्शन' पर टैप करें। 'टू-व्हीलर' और 'वॉक' के बीच 'ट्रेन' आइकन पर क्लिक करें।

Credit: canva

​अब ट्रेन आइकन से रुट्स चुनें और लाइव स्टेटस चेक करने के लिए ट्रेन के नाम पर टैप करें।

Credit: canva

​हालांकि, यह तरीका सिर्फ लंबे रुट्स वाली ट्रेन के लिए काम करता है।

Credit: canva

​यहां आप शेड्यूल से लेकर देरी तक अपनी ट्रेन की रियल टाइम की जानकारी ट्रैक कर सकते हैं।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: मोबाइल में डायल करें *#07, बड़े खतरे से करता है अलर्ट