Apr 20, 2024

मोबाइल में डायल करें *#07, बड़े खतरे से करता है अलर्ट

Vishal Mathel

मोबाइल हमारे जीवन और डेली लाइफ का हिस्सा बन गया है।

Credit: Canva

अब लगभग हर किसी के पास स्मार्टफोन हैं।

Credit: Canva

हम कई बार मोबाइल के लिए *#07 नंबर के बारे में सुनते हैं।

Credit: Canva

क्या आप जानते हैं कि *#07 नंबर का फोन में किस लिए इस्तेमाल किया जाता है?

Credit: Canva

रेडिएशन लेवल की मिलती है जानकारी

मोबाइल के लिए यह नंबर बहुत काम का है। इस नंबर की मदद से फोन के रेडिएशन लेवल और सुरक्षित सीमा की जानकारी मिलती है।

Credit: Canva

SAR वैल्यू

यह तरीका एंड्रॉयड और आईफोन दोनो के लिए काम करता है। SAR वैल्यू चेक करने के लिए स्मार्टफोन में *#07# डायल करना होता है।

Credit: Canva

1.6 W/kg से कम होना चाहिए

ध्यान रखें कि आपके फोन की SAR Rating (1.6 W/kg) से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

Credit: Canva

जा सकती है याददाश्त

फोन रेडिएशन के कारण दिल-दिमाग पर बुरा असर पड़ता है। इससे आपकी याददाश्त तक जा सकती है।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: Reels से कितनी होती है कमाई, ऐसे होता है हिसाब-किताब