Dec 27, 2023

फालतू के Email से हो गए हैं परेशान तो फॉलो करें ये टिप्स, मिलेगा छुटकारा

Vishal Mathel

Gmail स्टोरेज की समस्या​

जीमेल में थोक ईमेल से निपटना कठिन काम है। यह आपके स्टोरेज को फुल कर देता है और जरूरी मेल आना बंद हो जाते हैं।

Credit: iStock

​Gmail टिप्स ​

यदि आपका भी Gmail स्टोरेज फुल हो गया है तो यहां हम कुछ तरीके बता रहे हैं जो आपके लिए मददगार हो सकते हैं।

Credit: iStock

60MP सेल्फी कैमरा फोन

अनसब्सक्राइब मेल

यदि आपको विज्ञापन के लगातार मेल आ रहे हैं तो आप इन मेल को अनसब्सक्राइब कर सकते हैं। ऐसा करने से आपको इस तरह के फालतू मेल आना बंद हो जाएंगे।

Credit: iStock

स्पैम बॉक्स खाली करें

Gmail स्टोरेज को खाली करने के लिए आप स्पैम बॉक्स के मेल को भी डिलीट कर सकते हैं।

Credit: iStock

अनरीड मेल

पुराने अनरीड मेल को डिलीट करके भी स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए सर्च बॉक्स में is:unread टाइप करें और सिलेक्ट करके मेल डिलीट कर दें।

Credit: iStock

ब्लॉक मेल

यदि आपको किसी मेल सोर्स से लगातार फर्जी मेल आ रहे हैं तो आप आई बटन की मदद से इसे ब्लॉक कर दें। फिर आपको उस आईडी से मेल नहीं आएगा।

Credit: iStock

बड़ी फाइल वाले मेल हटाएं

ज्यादा स्टोरेज के लिए ज्यादा साइज और अटैच फाइल वाले मेल को डिलीट करें। इससे आप काफी स्टोरेज खाली कर सकते हैं।

Credit: iStock

ट्रैश फाइल

जीमेल के ट्रैश फाइल के मेल को हटाएं। दरअसल, डिलीट करने के बाद मेल ट्रैश फाइल में जमा हो जाते हैं ऐसे में इन्हें भी हटाना जरूरी है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: iPhone को यूजलेस समझते हैं बिल गेट्स, जानें कारण