Dec 27, 2023
जीमेल में थोक ईमेल से निपटना कठिन काम है। यह आपके स्टोरेज को फुल कर देता है और जरूरी मेल आना बंद हो जाते हैं।
Credit: iStock
यदि आपका भी Gmail स्टोरेज फुल हो गया है तो यहां हम कुछ तरीके बता रहे हैं जो आपके लिए मददगार हो सकते हैं।
Credit: iStock
यदि आपको विज्ञापन के लगातार मेल आ रहे हैं तो आप इन मेल को अनसब्सक्राइब कर सकते हैं। ऐसा करने से आपको इस तरह के फालतू मेल आना बंद हो जाएंगे।
Credit: iStock
Gmail स्टोरेज को खाली करने के लिए आप स्पैम बॉक्स के मेल को भी डिलीट कर सकते हैं।
Credit: iStock
पुराने अनरीड मेल को डिलीट करके भी स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए सर्च बॉक्स में is:unread टाइप करें और सिलेक्ट करके मेल डिलीट कर दें।
Credit: iStock
यदि आपको किसी मेल सोर्स से लगातार फर्जी मेल आ रहे हैं तो आप आई बटन की मदद से इसे ब्लॉक कर दें। फिर आपको उस आईडी से मेल नहीं आएगा।
Credit: iStock
ज्यादा स्टोरेज के लिए ज्यादा साइज और अटैच फाइल वाले मेल को डिलीट करें। इससे आप काफी स्टोरेज खाली कर सकते हैं।
Credit: iStock
जीमेल के ट्रैश फाइल के मेल को हटाएं। दरअसल, डिलीट करने के बाद मेल ट्रैश फाइल में जमा हो जाते हैं ऐसे में इन्हें भी हटाना जरूरी है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More