Dec 27, 2023

फालतू के Email से हो गए हैं परेशान तो फॉलो करें ये टिप्स, मिलेगा छुटकारा

Vishal Mathel

​Gmail स्टोरेज की समस्या​​

जीमेल में थोक ईमेल से निपटना कठिन काम है। यह आपके स्टोरेज को फुल कर देता है और जरूरी मेल आना बंद हो जाते हैं।

Credit: iStock

​​Gmail टिप्स ​​

यदि आपका भी Gmail स्टोरेज फुल हो गया है तो यहां हम कुछ तरीके बता रहे हैं जो आपके लिए मददगार हो सकते हैं।

Credit: iStock

60MP सेल्फी कैमरा फोन

​अनसब्सक्राइब मेल​

यदि आपको विज्ञापन के लगातार मेल आ रहे हैं तो आप इन मेल को अनसब्सक्राइब कर सकते हैं। ऐसा करने से आपको इस तरह के फालतू मेल आना बंद हो जाएंगे।

Credit: iStock

​स्पैम बॉक्स खाली करें​

Gmail स्टोरेज को खाली करने के लिए आप स्पैम बॉक्स के मेल को भी डिलीट कर सकते हैं।

Credit: iStock

You may also like

iPhone को यूजलेस समझते हैं बिल गेट्स, जा...
इस देश में कौड़ियों के भाव बिकता है iPho...

​अनरीड मेल​

पुराने अनरीड मेल को डिलीट करके भी स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए सर्च बॉक्स में is:unread टाइप करें और सिलेक्ट करके मेल डिलीट कर दें।

Credit: iStock

​ब्लॉक मेल​

यदि आपको किसी मेल सोर्स से लगातार फर्जी मेल आ रहे हैं तो आप आई बटन की मदद से इसे ब्लॉक कर दें। फिर आपको उस आईडी से मेल नहीं आएगा।

Credit: iStock

​बड़ी फाइल वाले मेल हटाएं​

ज्यादा स्टोरेज के लिए ज्यादा साइज और अटैच फाइल वाले मेल को डिलीट करें। इससे आप काफी स्टोरेज खाली कर सकते हैं।

Credit: iStock

​ट्रैश फाइल​

जीमेल के ट्रैश फाइल के मेल को हटाएं। दरअसल, डिलीट करने के बाद मेल ट्रैश फाइल में जमा हो जाते हैं ऐसे में इन्हें भी हटाना जरूरी है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: iPhone को यूजलेस समझते हैं बिल गेट्स, जानें कारण

ऐसी और स्टोरीज देखें