Jun 12, 2024

Location ऑन रखने पर कितनी बैटरी खाता है फोन

Vishal Mathel

​5G और सोशल मीडिया के जमाने में हर किसी के पास स्मार्टफोन है।

Credit: istock

स्मार्टफोन में ऑनलाइन पेमेंट से लेकर कई अन्य ऐप के लिए लोकेशन की जरूरत होती है।

Credit: istock

Nokia का धाकड़ फोन

ऐसे में हम लोकेशन को ऑन करने के बाद इसे बंद करना भूल जाते हैं।

Credit: istock

स्मार्टफोन में लगातार लोकेशन ऑन रहने से इसकी बैटरी बहुत तेजी से डाउन हो सकती है।

Credit: istock

क्या आपको पता है कि लोकेशन ऑन करने पर फोन की कितनी बैटरी खर्च होती है?

Credit: istock

GPS चिप लगातार करती है काम

दरअसल, लोकेशन ऑन रखने से फोन की GPS चिप लगातार काम करती है। और बैटरी खपत बढ़ जाती है।

Credit: istock

कितनी खर्च होती है बैटरी

लोकेशन ऑन रखने से फोन की बैटरी 13 से 38% तक डाउन हो सकती है।

Credit: istock

कब जल्दी खत्म होती है बैटरी

लोकेशन सर्विस स्ट्रॉन्ग सिग्नल वाले क्षेत्रों में आपकी बैटरी का 13% और कमजोर सिग्नल वाले क्षेत्रों में 38% तक खपत कर सकती हैं।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: बिजली जाने पर कैसे इन्वर्टर देता है बिजली, जानिए इसकी टेक्नोलॉजी