Jun 13, 2024

डिजिटल या एनालॉग, कौन सा मीटर ज्यादा बचाता है बिजली

Vishal Mathel

एनालॉग के बाद अब डिजिटल बिजली मीटर मार्केट में हैं।

Credit: istock

लेकिन कई लोगों को लगता है कि डिजिटल मीटर में ज्यादा बिल आता है।

Credit: istock

चलिए जानते हैं कि डिजिटल या एनालॉग में से कौन-सा मीटर ज्यादा बिजली खाता है।

Credit: istock

​कौन ज्यादा सही?

डिजिटल बिजली मीटर एनालॉग मीटर की तुलना में अधिक एनर्जी एफिशिएंट होते हैं, क्योंकि वह इलेक्ट्रॉनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हैं।

Credit: istock

​डिजिटल बिजली मीटर ज्यादा सही

सामान्य तौर पर, डिजिटल इंफॉर्मेशन प्रोसेसिंग, एनालॉग टेक्नोलॉजी की तुलना में अधिक एफिशिएंट है।

Credit: istock

कौन कितनी खाता है बिजली

उदाहरण के लिए, इलेक्ट्रॉनिक मीटर नोमिनल करंट पर 1 VA प्रति फेज की खपत करते हैं, जबकि करंट सर्किट मीटर प्रति फेज 4 VA तक की खपत करते हैं।

Credit: istock

ज्यादा एडवांस होते हैं डिजिटल मीटर

इसके अलावा डिजिटल मीटर एनालॉग मीटर से ज्यादा एडवांस होते हैं और ज्यादा सटीक रीडिंग देते हैं।

Credit: istock

पढ़ने में आसान

डिजिटल बिजली मीटर को पढ़ना आसान होता है। मध्यम ऊर्जा खपत वाले घरों के लिए डिजिटल मीटर बेस्ट हैं।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: दिन में फोटो खींचते समय फ्लैशलाइट ऑन रखना चाहिए या नहीं? जान लें ये Pro टिप्स