Jun 12, 2024

दिन में फोटो खींचते समय फ्लैशलाइट ऑन रखना चाहिए या नहीं? जान लें ये Pro टिप्स

Vishal Mathel

आजकल स्मार्टफोन फोटोग्राफी का क्रेज काफी बढ़ गया है।

Credit: istock

फोटोग्राफी और फ्लैशलाइट

अक्सर आपने देखा होगा कि प्रोफेशनल फोटोग्राफर दिन में भी फोटोग्राफी के लिए फ्लैशलाइट का इस्तेमाल करते हैं।

Credit: istock

दिन में फ्लैशलाइट ऑन रखना चाहिए या नहीं

तो क्या स्मार्टफोन के लिए भी दिन में फ्लैशलाइट का इस्तेमाल करना चाहिए।

Credit: istock

फ्लैशलाइट और फोटो

इसका जवाब है हां! दिन के समय तस्वीर खींचते हुए हम फ्लैश लाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कैसी फोटो क्लिक कर रहे हैं।

Credit: istock

फ्लैशलाइट से शानदार आएगी फोटो

यानी यदि आप माइक्रो फोटोग्राफी या पोर्ट्रेट फोटोग्राफी कर रहे हैं तो फ्लैश आपकी फोटो को बेहतर कर सकती है।

Credit: istock

शार्प शैडोज

दोपहर के समय, सूरज की किरणें सीधी और तेज होती हैं, जिससे काफी ज्यादा शेडो बनती है। फ्लैश का उपयोग करके, आप इन शैडोज को कम कर सकते हैं और फोटो को शानदार बना सकते हैं।

Credit: istock

बैकलाइटिंग

जब आपके ऑब्जेक्ट के पीछे सूरज हो तो आपके ऑब्जेक्ट का चेहरा या मुख्य हिस्सा डार्क हो सकता है। फ्लैश का इस्तेमाल करने आप इसे लाइट कर सकते हैं।

Credit: istock

फायदे के साथ नुकसान भी

हालांकि, हर स्थिति में फ्लैश का इस्तेमाल जरूरी नहीं होता है और यह कई बार फोटोज को फेक बना सकता है। ऐसे में कैमरे की समझ के हिसाब से इसका इस्तेमाल करें।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: पुरानी TV को ऐसे बनाएं Smart TV, नया खरीदने की नहीं पड़ेगी जरूरत