Dec 13, 2023
शराब की जांच करने वाली डिवाइस को ब्रेथ एनालाइजर कहते हैं।
Credit: iStock
यह डिवाइस किसी व्यक्ति के ब्लड में अल्कोहल की मात्रा बताती है।
Credit: iStock
ब्रेथ एनालाइजर, मुंह से निकलने वाली हवा के जरिए ब्लड में अल्कोहल की मात्रा जांचता है।
Credit: iStock
किसी व्यक्ति की सांस में अल्कोहल वाष्प, पोटैशियम डाइक्रोमेट नामक नारंगी घोल के साथ प्रतिक्रिया करता है।
Credit: iStock
जब सांस में अल्कोहल मौजूद होता है, तो यह घोल हरा हो जाता है। यह रंग परिवर्तन एक विद्युत प्रवाह बनाता है। और ब्रेथलाइजर इसी के जरिए बीएसी यानी Blood Alcohol Concentration निर्धारित करता है।
Credit: iStock
ब्रेथ एनालाइजर, 24 घंटे तक सांस में अल्कोहल का पता लगा सकता है। हालांकि, पता लगाने का समय, व्यक्ति और शराब की मात्रा पर निर्भर करता है।
Credit: iStock
मार्केट में कई तरह के ब्रेथलाइजर मौजूद हैं। इनकी शुरुआती कीमत 1 हजार रुपये है।
Credit: iStock
बता दें कि पहली बार ड्रिंक ड्राइव टेस्ट 8 अक्टूबर, 1967 को श्रॉपशायर में किया गया था।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More