Dec 13, 2023
नेविगेशन के लिए अक्सर हम Google Maps का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपको मैप्स से फ्यूल सेविंग फीचर से बारे में पता है।
Credit: iStock
गूगल मैप्स का यह फीचर आपको बेहतर रास्ता बताता है और फ्यूल या एनर्जी का एक अंदाजा देता है।
Credit: iStock
यानी गूगल मैप्स आपको ट्रैफिक और रूट्स के हिसाब से बताता है कि किस रास्ते पर कितना फ्यूल खर्च होने वाल है।
Credit: iStock
गूगल के इस फीचर की मदद से आप महीनेभर में 1-2 हजार का पेट्रोल-डीजल बचा सकते हैं।
Credit: iStock
फ्यूल सेविंग फीचर को ऑन करने के लिए अपने मोबाइल में Google Maps खोलें और अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें।
Credit: iStock
अब सेटिंग में जाएं और नेविगेशन पर क्लिक करें।
Credit: iStock
रूट ऑप्शन पर जाएं और इको-फ्रेंडली रूटिंग में जाकर 'Prefer fuel-efficient route' पर टैप करें।
Credit: iStock
अब आखिर में इंजन टाइप चुनकर Done बटन पर क्लिक करें।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More