Dec 13, 2023

हर महीने हजारों रुपये बचाएगा Google Maps का यह फीचर

Vishal Mathel

Google Maps

नेविगेशन के लिए अक्सर हम Google Maps का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपको मैप्स से फ्यूल सेविंग फीचर से बारे में पता है।

Credit: iStock

फ्यूल सेविंग फीचर

गूगल मैप्स का यह फीचर आपको बेहतर रास्ता बताता है और फ्यूल या एनर्जी का एक अंदाजा देता है।

Credit: iStock

मेटा का हाईटेक चश्मा

कैसे बचाएगा फ्यूल

यानी गूगल मैप्स आपको ट्रैफिक और रूट्स के हिसाब से बताता है कि किस रास्ते पर कितना फ्यूल खर्च होने वाल है।

Credit: iStock

पैसे की होगी बचत

गूगल के इस फीचर की मदद से आप महीनेभर में 1-2 हजार का पेट्रोल-डीजल बचा सकते हैं।

Credit: iStock

स्टेप-1

फ्यूल सेविंग फीचर को ऑन करने के लिए अपने मोबाइल में Google Maps खोलें और अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें।

Credit: iStock

स्टेप-2

अब सेटिंग में जाएं और नेविगेशन पर क्लिक करें।

Credit: iStock

स्टेप-3

रूट ऑप्शन पर जाएं और इको-फ्रेंडली रूटिंग में जाकर 'Prefer fuel-efficient route' पर टैप करें।

Credit: iStock

स्टेप-4

अब आखिर में इंजन टाइप चुनकर Done बटन पर क्लिक करें।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: इन टेक्नोलॉजी ने बुर्ज खलीफा को बनाया सबसे ऊंची इमारत, दुनिया में और कहीं नहीं