Dec 24, 2023

Android में मिलेगा आईफोन वाला यह खास फीचर, बैटरी की झंझट से मिलेगी मुक्ति

Vishal Mathel

बैटरी हेल्थ इंडिकेटर

एप्पल आईफोन में डिवाइस की बैटरी हेल्थ देखने की सुविधा मिलती है।

Credit: Times Now Digital

बैटरी हेल्थ कैसी है?

यानी आप जान पाते हैं कि एक या दो साल में आपकी बैटरी की क्षमता कितनी है।

Credit: Times Now Digital

क्रिसमस 2023 टिप्स

एंड्रॉयड में बैटरी हेल्थ इंडिकेटर

अब आईफोन की तर्ज पर गूगल भी अपने एंड्रॉयड ओएस के लिए बैटरी हेल्थ देखने की सुविधा जारी कर रहा है।

Credit: Times Now Digital

गूगल एंड्रॉयड

गूगल एंड्रॉयड फोन के लिए बैटरी हेल्थ इंडिकेटर लाने वाला है।

Credit: Times Now Digital

एंड्रॉयड 14 और एंड्रॉयड 15

गूगल इस फीचर को एंड्रॉयड 14 और एंड्रॉयड 15 के साथ रोलआउट कर सकता है।

Credit: Times Now Digital

ये होगा फायदा

यानी अब बैटरी हेल्थ चेक करने के लिए यूजर्स को थर्ड पार्टी ऐप की मदद नहीं लेनी पड़ेगी।

Credit: Times Now Digital

रिमूवेबल बैटरी

बता दें कि कई देशों ने फोन के साथ रिमूवेबल बैटरी देने पर भी जोर दिया है। उनका मानना है कि फोन में सबसे ज्यादा बैटरी ही खराब होती है।

Credit: Times Now Digital

यूजर्स को क्या फायदा

रिमूवेबल बैटरी और बैटरी हेल्थ इंडिकेटर से यूजर्स को बैटरी की जांच करने और बदलने में काफी मदद मिल सकेगी।

Credit: Times Now Digital

Thanks For Reading!

Next: ऐसे देखें Youtube वीडियो, पूरा दिन खत्म नहीं होगा डेटा