​WhatsApp पर भूलकर भी ना करें ये 5 चीजें, वर्ना बंद हो जाएगा अकाउंट!

By: Medha Chawla
Oct 19, 2022

पॉपुलर है प्लेटफॉर्म

WhatsApp एक पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। चाहे पर्सनल काम हो या प्रोफेशनल ज्यादातर लोग वॉट्सऐप का ही इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, पॉपुलर होने की वजह से ये स्कैमर्स और हैकर्स के निशाने पर भी रहता है। साथ ही कुछ लोग फेक न्यूज फैलाने के लिए भी इस प्लेटफॉर्म का यूज करते हैं।

Credit: iStock

​एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड है प्लेटफॉर्म

चूंकि वॉट्सऐप में मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं और वॉट्सऐप भी इन्हें नहीं पढ़ सकता। इसलिए कंपनी सिक्योरिटी के लिए स्पैम डिटेक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है।

Credit: UnSplash

​लाखों अकाउंट्स होते हैं बैन

लगभग हर महीने वॉट्सऐप प्लेटफॉर्म के नियमों का उल्लंघन पर लाखों इंडियन अकाउंट को बैन करती है। ऐसे में हम यहां आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं। जो आपको वॉट्सऐप इस्तेमाल करते वक्त करने से बचना हैं। वर्ना आपका भी अकाउंट बैन हो सकता है।

Credit: UnSplash

​देख परख कर ही करें मैसेज फॉर्वर्ड

किसी भी ऐसी जानकारी को फॉर्वर्ड करने से बचें, जिसकी प्रामाणिकता को लेकर संशय हो। वॉट्सऐप ने पहले ही मैसेज फॉर्वर्ड करने की लिमिट को एक बार में 5 चैट ही कर रखा है।

Credit: UnSplash

​ना भेजें बल्क मैसेज

ऑटोमेटेड या बल्क मैसेजिंग करने से भी बचें क्योंकि ऐसे में आपको बतौर स्कैमर भी आइडेंफाई किया जा सकता है। इसके लिए वॉट्सऐप मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी और यूजर्स की रिपोर्ट का इस्तेमाल करता है। ताकी प्लेटफॉर्म गैरजरूरी मैसेज भेजने वालों को डिटेक्ट और बैन कर सके।

Credit: UnSplash

​ब्रॉडकास्ट मैसेज का सही तरीके से करें यूज

यूजर्स को ब्रॉडकास्ट लिस्ट के जरिए भी मैसेज भेजने की प्रक्रिया को सीमित संख्या में करनी चाहिए। अगर आपने ब्रॉडकास्ट मैसेज के जरिए लोगों को ज्यादा मैसेज भेजे तो लोग आपको रिपोर्ट भी कर सकते हैं। ऐसे में अगर कहीं आपके अकाउंट को कई बार रिपोर्ट किया गया तो आप ब्लॉक किए जा सकते हैं।

Credit: UnSplash

​दूसरों की प्राइवेसी का रखें ध्यान

इसी तरह यूजर्स को दूसरों की प्राइवेसी का भी ध्यान रखना होता है। कभी भी किसी यूजर्स को बिना इजाजत किसी ग्रुप में शामिल ना करें। साथ ही किसी भी बार-बार मना करने के बाद भी मैसेज ना करें। वर्ना आपका अकाउंट रिपोर्ट के बाद बैन हो सकता है।

Credit: UnSplash

​नियमों का करें पालन

वॉट्सऐप के नियमों और कानूनों का उल्लंघन ना करें। जबरदस्ती किसी को परेशान ना करें। साथ ही किसी वॉट्सऐप के किसी मॉड ऐप का भी इस्तेमाल करने से बचें।

Credit: UnSplash

बैन हो जाए अकाउंट तो ये करें

अगर गलती से आपका वॉट्सऐप अकाउंट बैन हो जाए तो कंपनी से ईमेल के जरिए रिव्यू के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। अगर आपका अकाउंट बैन होगा तो प्लेटफॉर्म आपको मेल और नोटिफिकेशन देगा।

Credit: UnSplash

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मच्छरों की दिल्लगी की कहानी

ऐसी और स्टोरीज देखें