Oct 19, 2022

मच्छरों की दिल्लगी की कहानी

ललित राय

फैटी एसिड और मच्छर के बीच कनेक्शन

रिसर्च के मुताबिक जिन लोगों की स्किन में कार्बोक्सलिक एसिड अधिक होता है उनकी तरफ मच्छर अधिक आकर्शित होते हैं।

Credit: iStock

ग्रीस की तरह कार्बोक्सलिक एसिड

कार्बोक्सलिक एसिड की प्रकृति लसीली होती है जो मच्छरों को अपनी तरफ आकर्षित करती है।

Credit: iStock

शरीर की गंध जिम्मेदार

सामान्य तौर पर पहले माना जाता था कि खास तरह का रक्त समूह मच्छरों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। लेकिन शोधकर्ताओं का कहना है कि खास तरह की गंध जिम्मेदार है।

Credit: iStock

खास तकनीक का इस्तेमाल

सीबम में बढ़े हुए 50 आणविक यौगिकों की पहचान करने के लिए रासायनिक विश्लेषण तकनीक का इस्तेमाल किया गया और नतीजे तक पहुंचा गया।

Credit: iStock

मच्छरों की दिल्लगी

रिसर्च में पाया गया है कि ऐसे लोग जिनकी तरफ मच्छर कुछ अधिक ही आकर्षित होते हैं उनके साथ मच्छरों की दिल्लगी लंबे समय तक कायम रहती है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: Xiaomi के इस नए फोन की कीमत है 6,999 रुपये, मिलेगी बड़ी बैटरी और 8MP कैमरा