Apr 18, 2023
ऐप्पल कार प्रोजेक्ट पर कंपनी लंबे समय से काम कर रही है और जल्द इसे मार्केट में लॉन्च कर सकती है।
Credit: Apple/Representational-Image
कंपनी इस कार के लॉन्च में कुछ लेट हो गई है, ऐप्पल कार 2023 में लॉन्च होनी थी।
Credit: Apple/Representational-Image
नई ऐप्पल कार इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च की जाने वाली है जो फुल बैटरी ऑपरेटेड होगी।
Credit: Apple/Representational-Image
ऐप्पल इस प्रोजेक्ट पर लंबे समय से काम कर रही है, हालांकि इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है।
Credit: Apple/Representational-Image
ऐप्पल इस नई इलेक्ट्रिक कार को सेमी-ऑटोमैटिक बना रही है, मतलब ये कार खुद चल सकेगी।
Credit: Apple/Representational-Image
सेमी-ऑटोनोमस तकनीक के लिए ऐप्पल ने प्रोजेक्ट टाइटन शुरू किया है, ये बहुत आधुनिक तकनीक वाली कार होगी।
Credit: Apple/Representational-Image
ऐप्पल टार्गेट लेकर चल रही है कि इस नई कार की कीमत को 1 लाख डॉलर तक रखा जाए।
Credit: Apple/Representational-Image
आगामी ऐप्पल इलेक्ट्रिक कार के लॉन्च में देरी हुई है और कयास लगाए जा रहे हैं कि 2026 तक इसे लॉन्च किया जाएगा।
Credit: Apple/Representational-Image
ऐप्पल स्मार्टफोन्स की तरह ऐप्पल कार भी जोरदार फीचर्स से लैस होगी और इसका केबिन देखने लायक होगा।
Credit: Apple/Representational-Image
Thanks For Reading!
Find out More