Apr 17, 2023

भारत का सबसे सस्ता फोल्डेबल फोन, एक्सपेरिमेंट करते थक जाएंगे

Anshuman Sakalley

दो वेरिएंट्स में उपलब्ध

टेक्नो फैंटम वी फोल्ड दो वेरिएंट्स - 256 जीबी स्टोरज और 512 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है।

Credit: Times-Now-Navbharat

कितनी है इसकी कीमत

टेक्नो फैंटम वी फोल्ड के इन दोनों वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 88,888 रुपये औैर 99,999 रुपये रखी गई है।

Credit: Times-Now-Navbharat

22 अप्रैल से मिलेगी डिलीवरी

सैमसंग का मोबाइल खरीदने का मन नहीं है तो करीब आधी कीमत पर आप ये फोल्ड मोबाइल खरीद सकते हैं।

Credit: Times-Now-Navbharat

मिल रहा 5,000 रुपये डिस्काउंट

अगर आप एचडीएफसी बैंक के कार्डधारक हैं तो अलग से आपको 5,000 रुपये तक डिस्काउंट मिलने वाला है।

Credit: Times-Now-Navbharat

और क्या-क्या मिलेगा?

इस स्मार्टफोन के साथ ग्राहकों को 6 महीने की फ्री वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट, पिक एंड ड्रॉप और 1 साल की वारंटी मिल रही है।

Credit: Times-Now-Navbharat

12 अप्रैल से शुरू हुई बुकिंग्स

टेक्नो ने नए फैंटम वी फोल्ड की बुकिंग्स 12 अप्रैल 2023 से शुरू कर दी गई है।

Credit: Times-Now-Navbharat

5000 एमएएच बैटरी मिलेगी

आपको इस फोल्डेबल स्मार्टफोन के साथ 5000 एमएएच की बैटरी मिलने वाली है।

Credit: Times-Now-Navbharat

कैमरा क्वालिटी है जोरदार

इस स्मार्टफोन के साथ 50 मेगापिक्सल का सुपरनाइट प्राइमरी कैमरा दिया जा रहा है जो जबरदस्त क्वालिटी का है।

Credit: Times-Now-Navbharat

Thanks For Reading!

Next: स्मार्टफोन बदलने का है प्लान? बंपर ऑफर्स यहां देखें