Sep 13, 2023

Apple iPhone 15 का इंतजार खत्म, 80,000 से कम कीमत पर लॉन्च

Anshuman Sakalley

लॉन्च हुआ आईफोन 15

ऐप्पल ने ग्लोबल मार्केट में आईफोन 15 सीरीज लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती कीमत 80,000 रुपये से कम है।

Credit: Apple-Inc-

Apple iPhone 15 Launch

मेड-इन-इंडिया है फोन

ऐप्पल भारतीय मार्केट में ही आईफोन 15 का उत्पादन कर रही है और बिक्री शुरू होते ही ये देशी ग्राहकों को मिलेगा।

Credit: Apple-Inc-

कब शुरू होनी है बिक्री

नए ऐप्पल आईफोन 15 की बिक्री जहां 22 सितंबर से शुरू होगी, वहीं ग्राहक 15 सितंबर से इसका ऑर्डर दे सकेंगे।

Credit: Apple-Inc-

चार वेरिएंट्स में आया

आईफोन 15 को चार वेरिएंट्स - आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स में पेश किया गया है।

Credit: Apple-Inc-

प्रो मैक्स 1 टीबी सबसे महंगा

ऐप्पल ने आईफोन 15 प्रो मैक्स के 1 टीबी वेरिएंट की कीमत करीब 2 लाख रुपये रखी है जो काफी ज्यादा है।

Credit: Apple-Inc-

जोरदार कैमरा क्वालिटी

नए आईफोन 15 के साथ 48 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा दिया गया है जो इसका सबसे बड़ा आकर्षण है।

Credit: Apple-Inc-

टाइप-सी चार्जिंग मिली

ऐप्पल ने अब आईफोन 15 के साथ टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया है, मतलब किसी भी चार्जर से ये चार्ज होगा।

Credit: Apple-Inc-

भारत में बेहद पॉपुलर

आईफोन भारतीय मार्केट में बहुत पसंद किया जाता है और आईफोन 15 सीरीज का बेसब्री से इंतजार हो रहा था।

Credit: Apple-Inc-

लुक और फीचर्स में अलग

नया आईफोन 15 स्टाइल और डिजाइन में भले ही 14 जैसा दिखता हो, लेकिन फीचर्स में ये बहुत अलग है।

Credit: Apple-Inc-

Thanks For Reading!

Next: इधर आईफोन 15 हुआ लॉन्च, उधर Nokia ने कर दिया बड़ा धमाका