Sep 13, 2023
ऐप्पल ने ग्लोबल मार्केट में आईफोन 15 सीरीज लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती कीमत 80,000 रुपये से कम है।
Credit: Apple-Inc-
ऐप्पल भारतीय मार्केट में ही आईफोन 15 का उत्पादन कर रही है और बिक्री शुरू होते ही ये देशी ग्राहकों को मिलेगा।
Credit: Apple-Inc-
नए ऐप्पल आईफोन 15 की बिक्री जहां 22 सितंबर से शुरू होगी, वहीं ग्राहक 15 सितंबर से इसका ऑर्डर दे सकेंगे।
Credit: Apple-Inc-
आईफोन 15 को चार वेरिएंट्स - आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स में पेश किया गया है।
Credit: Apple-Inc-
ऐप्पल ने आईफोन 15 प्रो मैक्स के 1 टीबी वेरिएंट की कीमत करीब 2 लाख रुपये रखी है जो काफी ज्यादा है।
Credit: Apple-Inc-
नए आईफोन 15 के साथ 48 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा दिया गया है जो इसका सबसे बड़ा आकर्षण है।
Credit: Apple-Inc-
ऐप्पल ने अब आईफोन 15 के साथ टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया है, मतलब किसी भी चार्जर से ये चार्ज होगा।
Credit: Apple-Inc-
आईफोन भारतीय मार्केट में बहुत पसंद किया जाता है और आईफोन 15 सीरीज का बेसब्री से इंतजार हो रहा था।
Credit: Apple-Inc-
नया आईफोन 15 स्टाइल और डिजाइन में भले ही 14 जैसा दिखता हो, लेकिन फीचर्स में ये बहुत अलग है।
Credit: Apple-Inc-
Thanks For Reading!
Find out More