Apr 23, 2024

फोन इस तरह की कर रहा है हरकतें, तो हो चुका है Virus का शिकार

Vishal Mathel

डिजिटल वर्ल्ड में फोन में बहुत आसानी से वायरस आ सकते हैं।

Credit: Canva

यदि आपको डिवाइस में ये संकेत मिल रहे हैं तो उससे वायरस या मैलवेयर हो सकते हैं।

Credit: Canva

ट्रेन में Zomato का खाना

फोन का अचानक से स्लो हो जाना

स्मार्टफोन में वायरस या मैलवेयर का अटैक होने पर फोन अचानक से स्लो हो जाता है।

Credit: Canva

फोन की स्टोरेज अचानक से फुल हो जाना

वायरस होने से डिवाइस अननोन फाइल को लगातार डाउनलोड करता है इससे डिवाइस की स्टोरेज फुल हो सकती है।

Credit: Canva

ब्राउजर का री-डायरेक्ट होना

यदि आपके फोन का ब्राउजर बार-बार किसी अश्लील या अनजान साइट पर री-डायरेक्ट कर रहा हो तो हो सकता है कि फोन में वायरस हों।

Credit: Canva

फोन में कई सारे विज्ञापन अचानक से दिखने लगे

फोन यदि अचानक से बहुत सारे विज्ञापन पॉप-अप करने लगे तो यह भी वायरल का संकेत है। इससे डेटा की खपत भी बढ़ जाती है।

Credit: Canva

ऐप्स खुलने में ज्यादा समय लेना

वायरस या मैलवेयर से संक्रमित फोन स्लो हो जाते हैं जिससे ऐप्स खुलने में ज्यादा समय लगता है। कई बार यह यूजर के कंट्रोल से भी बाहर हो जाता है।

Credit: Canva

बैटरी की खपत बढ़ना

वायरस और मैलवेयर लगातार रिफ्रेश होते हैं और यह फाइल को डाउनलोड और ओपन करने का काम करते हैं इससे फोन लगातार प्रोसेस में रहता है और बैटरी भी जल्दी खत्म होती है।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: WhatsApp भी बताता है Train स्टेटस, जान लें तरीका