Feb 4, 2024
Credit: Canva
Credit: Canva
4G के मुकाबले 5G इंटरनेट 100 गुना ज्यादा फास्ट है। उदाहरण के लिए, 5G में हाई क्वालिटी मूवी मिनटों में डाउनलोड हो सकती है। 4जी नेटवर्क पर इसमें औसतन 50 मिनट लगते हैं।
Credit: Canva
5G इंटरनेट की अधिकतम स्पीड 20GB प्रति सेकंड तक और रियर वर्ल्ड में ये 50mbps से 3gbps तक हो सकती है।
Credit: Canva
5G की लेटेंसी 5 मिली सेकंड से कम होती है, जबकि 4G की लेटेंसी 60-98 मिलीसेकंड तक होती है। यानी इसमें आप पूरी तरह से कनेक्टेड रह सकते हैं।
Credit: Canva
हालांकि 5G का नेटवर्क कवरेज 4G से कम होता है। यानी 4G के मुकाबले इसके कवरेज के लिए ज्यादा मोबाइल टावर की जरूरत होती है।
Credit: Canva
5G नेटवर्क में 30GHz या उससे ज्यादा हाई फ्रीक्वेंसी तो वहीं 4G नेटवर्क में 6GHz से कम की फ्रीक्वेंसी का इस्तेमाल होता है।
Credit: Canva
5G इंटरनेट के साथ स्मार्ट होम और व्हीकल जैसी वायरलेस टेक्नोलॉजी हाईटेक हो जाती है। जबकि 4G में यह संभव नहीं था।
Credit: Canva
Thanks For Reading!
Find out More